Shahrukh Khan के गालों पर सरेआम किस कर बैठीं मस्तानी, पठान हुए शर्म से पानी-पानी
topStories1hindi1550621

Shahrukh Khan के गालों पर सरेआम किस कर बैठीं मस्तानी, पठान हुए शर्म से पानी-पानी

Shahrukh khan Video: भला कौन है जो शाहरुख खान की दीवाना ना हो और इस लिस्ट में बॉलीवुड की मस्तानी भी पीछे नहीं हैं. उनकी तो दीवानगी इस हद तक जा पहुंची कि कैमरों के सामने ही किंग खान को किस कर बैठीं.

 

Shahrukh Khan के गालों पर सरेआम किस कर बैठीं मस्तानी, पठान हुए शर्म से पानी-पानी

Shahrukh Khan and Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की बॉन्डिंग तो आप जानते ही हैं. बॉलीवुड के ओम और शांतिप्रिया जब-जब साथ आते हैं तो कमाल करते हैं. वैसे भी शाहरुख की बड़ी फैन हैं दीपिका और ये बात वो कई बार जाहिर कर चुकी हैं. लेकिन पठान रिलीज के बाद वो कैमरों के सामने कुछ ऐसा कर बैठीं कि देख खुद पठान ही शरमा गए और उनके गालों पर पड़ते डिंपल ने सब कुछ बयां कर दिया. 


लाइव टीवी

Trending news