दीपिका-रणवीर ने रिसेप्‍शन के कार्ड में मेहमानों के लिए रखी ये शर्त, 'गिफ्ट यहां दें...'
topStories1hindi467654

दीपिका-रणवीर ने रिसेप्‍शन के कार्ड में मेहमानों के लिए रखी ये शर्त, 'गिफ्ट यहां दें...'

दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्‍शन 28 नवंबर को मुंबई में होने जा रहा है. इस रिसेप्‍शन के कार्ड्स भी उनके दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों तक पहुंच गए हैं.

दीपिका-रणवीर ने रिसेप्‍शन के कार्ड में मेहमानों के लिए रखी ये शर्त, 'गिफ्ट यहां दें...'

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दिन बाद इटली की खूबसूरत झील कोमो के किनारे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी भले ही इटली में हो रही है, जहां दीपिका और रणवीर के करीबी ही पहुंच पाएंगे, लेकिन यह जोड़ी भारत आ कर मुंबई और बेंगलुरू में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्‍शन देने जा रही है. शादियों में गिफ्ट्स देने का चलन तो सदियों से चला आ रहा है, लेकिन इस जोड़ी ने अपनी रिसेप्‍शन कार्ड में अपने मेहमानों से कुछ अलग ही डिमांड कर दी है.


लाइव टीवी

Trending news