पुश-अप्स करते हुए फिसलीं दीपिका पादुकोण, वायरल हुईं वर्कआउट Photos
trendingNow1526504

पुश-अप्स करते हुए फिसलीं दीपिका पादुकोण, वायरल हुईं वर्कआउट Photos

दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए तैयारी शुरू की दी है. दीपिका पिछले हफ्ते अपने मेट गाला लुक को लेकर चर्चा में रही थीं. 

पुश-अप्स करते हुए फिसलीं दीपिका पादुकोण, वायरल हुईं वर्कआउट Photos

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. दीपिका ने अपनी एक फोटो पर कैप्शन देते हुए बताया कि वो पुश-अप्स करते हुए स्लिप हो गईं थीं लेकिन उन्होंने खुद को गिरने से बचा लिया. बता दें कि दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए तैयारी शुरू की दी है. दीपिका पिछले हफ्ते अपने मेट गाला लुक को लेकर चर्चा में रही थीं. 

दीपिका ने अपने अपने वर्कआउट की तीन तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिन्हें अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

दीपिका पादुकोण ने शेयर किया अपनी मां का फनी Video, बोलीं- 'मेरी असली हीरो...'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I did a push up today...Well,actually I fell down!But I had to use my arms to get back up so...you know,close enough!

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका अपनी न्यूयार्क ट्रिप के दौरान दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के पैरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मुलाकात की. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका और पति ऋषि कपूर के साथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में दीपिका बहुत प्यारी लग रही हैं. बता दें कि ऋषि कपूर विदेश में कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे जिसे वो अब जीत चुके हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Such a fun evening with adorable @deepikapadukone .. gave lot of love n warmth 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

बता दें कि दीपिका पादुकोण पिछले दिनों न्यूयार्क में मेट गाला 2019 में शिरकत करने पहुंची थीं. मेट गाला में दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर जैक पोसन का पिंक गाउन पहजा जिसमें 3D प्रिंट की एंब्रॉयडरी की गई थी. हाई पोनी और डार्क लिप्स में दीपिका एकदम इंडियन बार्बी नजर आ रही थीं. इस बार के मेट गाला में 'कैंप: नोट्स ऑन फैशन' नाम की थीम रखी गई थी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें  

Trending news