VIDEO: दीपिका-रणवीर की शादी का जश्न, सी-प्लेन से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा
Advertisement
trendingNow1468172

VIDEO: दीपिका-रणवीर की शादी का जश्न, सी-प्लेन से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की 15 नवंबर को एक बार फिर शादी सिंधी रीति-रिवाज से होगी.

 शादी के बाद दीपिका और रणवीर बेंगलुरु में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन देंगे. (फोटो साभार: वीडियोग्रैब/एएनआई)

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं. दीपवीर (Deepveer) की शादी इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाज से हुई. इस भव्य शादी समारोह की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दूल्हा बने रणवीर सिंह बारातियों के साथ पानी के रास्ते सी-प्लेन के जरिए बारात लेकर पहुंचे. बारातियों के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई. रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान से लेकर पानी में अपनी सुंदर छटाएं बिखेरीं.  आप भी देखिए तस्वीरें...

fallback
दूल्हा रणवीर सिंह सी-प्लेन में बैठकर बारात लेकर पहुंचे.

fallback
रणवीर सिंह की शादी में बाराती पानी के रास्ते लग्जरी याट में बैठकर पहुंचे.