नई दिल्ली: क्रिकेट के सितारे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों लोगों के दिलो दिमाग में बस गए हैं. आखिरकार उनकी वजह से भारत को वो सम्मान मिला है जिसे भारतीय क्रिकेट टीम सालों से पाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन इस बीच कुछ इमोशनल कर देने वाली भी खबर सामने आई. दरअसल सिराज सिडनी में एक प्रैक्टिस सेशन के लिए गए हुए थे, इस बीच उनके पिता का निधन हो गया था. 63 दिन का इंतजार खत्म होने के बाद वह जैसे ही भारत आए, सबसे पहले पिता की कब्र पर पहुंच गए.
सिराज ने सोशल मीडिया पर पिता की कब्र पर पहुंचने के बाद तस्वीर शेयर की, जिसमें सिराज (Mohammed Siraj) अपने पिता की कब्र पर फूल चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर देख क्रिकेटर के फैंस के साथ बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी काफी इमोशनल हो गए. भावुक होने के बाद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही.
Telangana: Cricketer Mohammed Siraj today paid tribute to his late father at a graveyard in Hyderabad. Siraj's father passed away while he was in Australia for the Border-Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/54ZeZSLYNm
— ANI (@ANI) January 21, 2021
तस्वीर देख इमोशनल हुए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत के बहादुर दिल बेटे तुमको प्यार, नाज है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए खेलते रहे. एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज करके लौटे...कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर दिल भर आया. जन्नत नसीब हो उन्हें.
Siraj , Brave Herat son of India Love you ...Naaz hai tujh par, dil par walid ki maut ka sdma liye tum watan ki Aan ke liye match khelte rahe ..aur ek unhoni jeet watan ke naam darj kar ke lote..Kal tujhe apne walid ki qabbr par dekh kar mun bhar aya . jannt naseeb ho unhein pic.twitter.com/O4zrkSg54F
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 22, 2021
यूजर के कमेंट का रिप्लाई किया धर्मेंद्र ने
धर्मेंद्र के पोस्ट पर एक रीडर ने कमेंट किया था कि वाकई में सर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई से देश बना है, गद्दारों से नहीं. इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया है, जिस दिन हम सब एक हो के चलेंगे... जन्नत यहीं बना लेंगे...
फेफड़ों की बीमारी से हुआ सिराज के पिता का निधन
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पिता की उम्र 53 साल थी. वह ऑटो चलाते थे. बीते 20 नवंबर को फेफड़ों की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. ट्रेनिंग के बाद कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने उनको इस दुखद घटना की जानकारी दी थी. सिराज ने टीम के साथ रहने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़िए: आखिर कैसा है Sara-Kareena का रिश्ता, जानिए क्या कह कर बुलाती है बेबो को बेटी
VIDEO