बेटी पाकर बेहद खुश हैं डायने क्रूगर, लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट
topStories1hindi603358

बेटी पाकर बेहद खुश हैं डायने क्रूगर, लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

थैंक्सगिविंग डे का जश्न मनाते हुए क्रूगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की है जिसमें वे समुद्र तट पर बिकनी पहने हुए हैं और उनकी गोद में बेटी भी है.

बेटी पाकर बेहद खुश हैं डायने क्रूगर, लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

नई दिल्ली: अभिनेत्री डायने क्रूगर (Diane Kruger) ने अपनी बेटी के साथ बिताए दुर्लभ पलों की तस्वीरों को साझा किया है. इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह किस तरह नन्ही परी को अपने जीवन में पाकर शुक्रगुजार हैं. थैंक्सगिविंग डे का जश्न मनाते हुए क्रूगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की है जिसमें वे समुद्र तट पर बिकनी पहने हुए हैं और उनकी गोद में बेटी भी है.


लाइव टीवी

Trending news