दिलीप कुमार का बंगला खरीदने के बाद मालामाल हो गया ये ग्रुप, 15 महीनों में हो गई 500 करोड़ की सेल
Advertisement
trendingNow12556189

दिलीप कुमार का बंगला खरीदने के बाद मालामाल हो गया ये ग्रुप, 15 महीनों में हो गई 500 करोड़ की सेल

Dilip Kumar से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्टर का बिक चुका पाली हिल वाला बंगला लग्जरी अपॉर्टमेंट में तब्दील हो गया था. इन अपॉर्टमेंट से उसकी तगड़ी कमाई हो रही है. महज 15 महीने पहले लॉन्च हुई इस प्रॉपर्टी को जबरदस्त रिस्पांस से अशर ग्रुप काफी खुश है.

दिलीप कुमार का बंगला खरीदने के बाद मालामाल हो गया ये ग्रुप, 15 महीनों में हो गई 500 करोड़ की सेल

Dilip Kumar Pali Hill Bunglow: लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्टर का मुंबई के पाली हिल वाला बंगला इस साल के मिड में 172 करोड़ में बिक गया था. इसे अशर ग्रुप ने खरीदा था. इस बंगले को आलीशान अपॉर्टमेंट कॉम्पलेक्स में बदल दिया गया है. जिसका नाम 'द लीजेंड' रखा. रिपोर्ट्स की मानें तो महज 15 महीनों के अंदर 500 करोड़ की सेल हुई है. जो अपने आप में सरप्राइजिंग है. ये सेल दिखाती है कि इन एरियाज में बड़े फ्लैट की डिमांड काफी ज्यादा है. 

कंपनी ने किया खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अशर ग्रुप ने इस बात का खुलासा अपने बयान में किया. कंपनी ने बताया कि उनका प्लान इस तरह के 19 लग्जरी अपॉर्टमेंट बनाने का है जिससे वो 850 करोड़ के आसपास इनकम हो सकती है. साथ ही ये भी बताया कि चार लग्जरी अपॉर्टमेंट अब तक सेल हो चुके हैं. जिसमें ट्रिपलेक्स शामिल है. फिलहाल चार ट्रांजेक्शन रजिस्टर्ड हो गए हैं और 2 महीने में तीन और रजिस्टर्ड हो जाएंगे. 

 

 

fallback

किसने किसने खरीदा अपॉर्टमेंट
कंपनी के मुताबिक पहला अपॉर्टमेंट ऐप्को इनफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा. इन्होंने सी व्यू ट्रिपलेक्स अपॉर्टमेंट खरीदा जिसकी कीमत 155 करोड़ है. 

विदेश में प्रियंका चोपड़ा की दीवानगी, देखते ही 'देसी गर्ल' चिल्लाने लगे लोग, निक का रिएक्शन तो है बड़ा क्यूट 

दिलीप कुमार के बंगला बना लग्जरी अपॉर्टमेंट

दरअसल, अशर ग्रुप ने दिलीप कुमार के बंगले को खरीदने के बाद उसे रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट के तहत 4 और 5 बीएचके लग्जरी अपॉर्टमेंट बनवाए जिसमें ड्यूप्लेक्स भी है. इसके साथ ही दिलीप कुमार को डेडिकेट करने के लिए 2000 स्कावयर फीट का एक म्यूजियम भी बनवाया. आपको बता दें, दिलीप कुमार ये बंगला 71 साल पुराना है.

 

 

 

1966 में दिलीप कुमार ने खरीदा था बंगला
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप कुमार ने इस आलीशान बंगले को 1953 में अब्दुल लतीफ से खरीदा था. लेकिन 1966 में सायरा से शादी के बाद वो सायरा के साथ रहने लगे थे.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news