14 दिनों के अंदर Dilip Kumar के घर कोरोना से हुई दूसरी मृत्यु, छोटे भाई का निधन
21 अगस्त को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान का निधन हुआ था और आज एहसान खान का निधन हुआ है.
- हाल ही में दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया था
- अब उनके एक और छोटे भाई एहसान खान का निधन हो गया है
- दोनों ही छोटे भाई असलम और एहसान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
Trending Photos

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी हाल ही में दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया था और अब खबर आ रही है कि उनके एक और छोटे भाई एहसान खान (Ehsan Khan) का निधन हो गया है. दरअसल, दिलीप कुमार के दोनों ही छोटे भाई असलम और एहसान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 21 अगस्त को असलम खान का निधन हुआ था और आज एहसान खान का निधन हुआ है.