Dilli Darlings के साथ आप भी करेंगी किटी पार्टी! मिलिए 'पार्टीगर्ल' मान्या से...
Advertisement
trendingNow1558250

Dilli Darlings के साथ आप भी करेंगी किटी पार्टी! मिलिए 'पार्टीगर्ल' मान्या से...

आइए मिलवाते हैं एक ऐसी 'दिलीी डार्लिंग' से जिनकी किटी पार्टी रहती है सदियों तक याद!

Dilli Darlings के साथ आप भी करेंगी किटी पार्टी! मिलिए 'पार्टीगर्ल' मान्या से...

नई दिल्ली: जी टीवी पर जल्द दस्तक देने जा रहे नए पेज 3 रियलिटी शो 'दिली डार्लिंग्स' की कंटेस्टेंट मान्या से मुलाकात जरूरी है. क्योंकि मान्या पाठक जब दिल्ली में अपने दोस्तों के लिए किटी पार्टी रखती है तो उस पार्टी को लोग सदियों तक याद रखते हैं. 

मान्या शोशेबाजी में किसी सेलिब्रिटी स्टार से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. उन्हें उनके दोस्त कभी डीजे के रूप में देखते हैं तो कभी जबरदस्त डांसर के रूप में. अब अगर आप भी मान्या के साथ किटी पार्टी करना चाहते हैं तो उनका यह इंटरव्यू देख लीजिए. आपको इनवाइट किया है...

मान्या की लाइफ के बारे में तो आप उनके इस इंटरव्यू में जान ही गए होंगे. लेकिन अब उनको और करीब से जानने के लिए आपको देखना होगा 'दिल्ली डार्लिंग्स'. क्योंकि वहां एक साथ मिलने वाली हैं ऐसी ही 10 'दिली डार्लिंग्स'. 

यह शो 6 अगस्त को जी टीवी पर शुरू होने जा रहा है. यह एकदम डिफरेंट अंदाज वाला रियलिटी शो सोमवार से शुक्रवार रोज रात 11 बजे प्रसारित होगा.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news