Dino Morea: डिनो मोरिया और बिपाशा बसु ने कई फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की जोड़ी को फैन बेहद पसंद करते थे. इतना ही नहीं, दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट भी किया, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिसके 23 साल बाद अब डिनो ने इस बारे में खुलकर बात की.
Trending Photos
Dino Morea On Breakup With Bipasha Basu: कभी चॉकलेटी बॉय के तौर पर अपनी फीमेल फैंस के बीच अपनी पहचान बनाने वाले डिनो मोरिया ने हाल ही में अपने और बिपाशा बसु के ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और 1996 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. हालांकि, 2002 में आई उनकी फिल्म 'राज' की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए. अब 32 साल बाद डिनो ने खुलासा किया कि ये फैसला कितना मुश्किल था.
डिनो ने बताया कि ये फैसला उन्होंने ही लिया था, लेकिन इस ब्रेकअप को बिपाशा के लिए मानना बहुत मुश्किल था. वहीं, ब्रेकअप के तुरंत बाद फिल्म की शूटिंग करना भी आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में डिनो ने बताया कि 'राज' की शूटिंग के दौरान उनका और बिपाशा का ब्रेकअप हो रहा था. उन्होंने खुद इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया क्योंकि उनके बीच कुछ समस्याएं थीं. ये सिचुएशन बिपाशा के लिए संभालनी बहुत मुश्किल थी, लेकिन शूटिंग के चलते उन्हें रोज एक-दूसरे से मिलना पड़ता था.
23 साल बाद रिश्तों और ब्रेकअप पर की बात
डिनो ने बताया, 'बिपाशा बहुत परेशान थीं और मैं रोज सेट पर उन्हें ऐसे देखता था. ये बहुत मुश्किल समय था क्योंकि मैं उनकी बहुत परवाह करता था'. डिनो ने आगे बताया कि उन्होंने और बिपाशा ने अपने-अपने रास्ते चुन लिए थे. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन चीजें सही नहीं हो पाईं. आखिरकार, उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. उन्होंने बताया, 'हमने रिश्ता सुधारने की कोशिश की, लेकिन जब चीजें ठीक नहीं हो रही थीं, तो मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया'.
ब्रेकअप करना था मुश्किल
इस दौरान दोनों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. डिनो ने बताया कि अलग होने का फैसला उनके लिए भी आसान नहीं था, लेकिन उन्हें यकीन था कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम दोनों बहुत दुखी थे, लेकिन हमें अलग होना पड़ा. उस समय ये बहुत मुश्किल था, लेकिन समय से बढ़कर कोई दवा नहीं है. समय सब घाव भर देता है, बस उसे गुजरने देना होता है'. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मुश्किल दौर में धैर्य रखना सबसे जरूरी होता है.
अब अच्छे दोस्त हैं डिनो और बिपाशा
डिनो ने कहा, 'जब आप इस दौर से गुजर रहे होते हैं, तो बहुत तकलीफ होती है. लेकिन समय पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि यही सबसे बड़ा मरहम है. धीरे-धीरे सब ठीक हो जाता है और हालात पहले जैसे नहीं रहते'. डिनो ने ये भी बताया कि समय के साथ उनके और बिपाशा के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई और वे अच्छे दोस्त बन गए. उन्होंने कहा, 'हम बाद में बहुत अच्छे दोस्त बन गए. ब्रेकअप के दौरान गुस्सा, इमोशंस और दुख रहता है, लेकिन समय बीतने के बाद एहसास होता है कि यह सिर्फ एक पल था. आज मैं बिपाशा की कंपनी को पसंद करता हूं और वो भी मेरी. इसलिए हमने दोस्ती बरकरार रखी'.
डिनों और बिपाशा का वर्कफ्रंट
बता दें, दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'राज' (2002), 'गुनाह' (2002), 'इश्क है तुमसे' (2004) और 'रक्त' (2004) शामिल है. हालांकि, डिनो ने 2012 में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और 2020 में वेब सीरीज 'द एम्पायर' से वापसी की. वहीं, इसके बाद उन्होंने 'मेंटलहुड', 'होस्टेजेस' और 'तांडव' जैसी सीरीज में भी काम किया. अब उनके पास कई और नए प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं, बिपाशा ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, जिसके बाद वो 2020 में वेब सीरीज 'डेंजरस' में नजर आई थीं. तब से लेकर अब तक वो भी ब्रेक पर चल रही हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.