John Abraham संग दुश्मनी पर 22 साल बाद डिनो मोरिया का रिएक्शन, बोले- `लोगों को लगा कि उसने मेरी...`
Dino Morea Interview: डिनो मोरिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्टर ने अपनी जॉन अब्राहम संग दुश्मनी पर बात की है. जॉन अब्राहम संग दुश्मनी के साथ-साथ डिनो ने बिपाशा बसु के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में भी बताया है.
Dino Morea News: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया एक बार फिर से जॉन अब्राहम संग रायवलरी की खबरों को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं. डिनो मोरिया (Dino Morea) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने जॉन अब्राहम (John Abraham) से दुश्मनी और बिपाशा बसु संग अपने रिश्ते पर बात की है. डिनो मोरिया का कहना है कि उनकी जॉन अब्राहम से कोई दुश्मनी नहीं है और वह दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. साथ ही डिनो ने बिपाशा (Bipasha Basu) संग अपने ब्रेकअप के बारे में बताया.
जॉन अब्राहम से नहीं है कोई दुश्मनी
डिनो मोरिया (Dino Morea Interview) ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है. जहां उन्होंने जॉन संग अपने इक्वेशन पर बात की है. डिनो ने कहा- 'हमारी कभी कोई दुश्मनी नहीं थी. हम एक-दूसरे से बात करते थे और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे.' डिनो मोरिया ने इंटरव्यू में कहा- 'दुश्मनी की बातें लोगों के दिमाग में शुरू हुईं जब मैंने बिपाशा से ब्रेकअप कर लिया. और उसने (जॉन) बिपाशा को डेट करना शुरू कर दिया. लोगों को लगा कि वह मेरी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है, तो दुश्मनी है, मीडिया ने भी इसे फ्यूल दिया. लेकिन यहां कोई भी दुश्मनी नहीं थी. हम दोनों अपने-अपने रास्ते थे. कल ही मैंने उसे मैसेज किया है- क्या हम बाइक राइड या कॉफी पर जा रहे हैं?'
थकी आंखें, लटका चेहरा...18 घंटे शूट करने के बाद कार्तिक आर्यन का हुआ ऐसा हाल; दिखाई झलक
बिपाशा बसु संग ब्रेकअप पर भी डिनो ने की बात
डिनो मोरिया (Dino Morea News) ने अपने इंटरव्यू में साफ किया कि वह बिपाशा को कब डेट कर रहे थे. डिनो ने कहा- 'मैं सालों बाद साफ कर रहा हैं. मेरा और बिपाशा का ब्रेकअप हो गया था और लगभग एक साल बाद उन्होंने (बिपाशा और जॉन) डेटिंग शुरू की थी. मैंने भी किसी और को डेट करना शुरू कर दिया था. तो फिर क्यों कोई दुश्मनी होगी? लोगों को लगा जॉन मेरी गर्लफ्रेंड ले गया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. हम तीनों ही बात करते थे, पर लोगों ने इसे कुछ और बना दिया.'
कजरारी आंखें, चेहरे पर चमक...स्टाइल के साथ करिश्मा ने लगाई रौनक; एक-एक फोटो है कमाल