दिशा पटानी ने मारा जोरदार पंच, VIDEO देखकर लोग बोले- 'सॉलेड है बॉस'
trendingNow1595944

दिशा पटानी ने मारा जोरदार पंच, VIDEO देखकर लोग बोले- 'सॉलेड है बॉस'

लंबे समय से सोशल मीडिया पर दिशा पटानी के फिटनेस वीडियो और जिम की तस्वीरें लगातार सामने आ रही थीं. लेकिन अब उनके जिम वीडियोज का असर साफ नजर आ रहा है... 

दिशा पटानी ने मारा जोरदार पंच, VIDEO देखकर लोग बोले- 'सॉलेड है बॉस'

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) जितनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं उतनी ही वह अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर दिशा पटानी के फिटनेस वीडियो और जिम की तस्वीरें लगातार सामने आ रही थीं. लेकिन अब उनके जिम वीडियोज का असर साफ नजर आ रहा है. दिशा पटानी (Disha Patani) का एक ताजा वीडियो इस बात की गवाही दे रहा है.

दिशा पटानी (Disha Patani) का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा पटानी एक शख्स को सबक सिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने एक इंसान को ऐसा जोरदार पंच मारा कि वह पीछे गिर गया. अब दिशा पटानी का यह वीडियो जमकर तारीफें बटोर रहा है. देखिए यह वीडियो... 

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे दिशा पटानी अपने जूडो कराटे के मूव्स के जरिए सामने वाले को पस्त कर देती हैं. उनकी फुर्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है. लोग इस वीडियो पर अब दिल खालकर दिशा की तारीफ कर रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी (Disha Patani) इन दिनों फिल्म 'मलंग (Malang)' और 'राधे (Radhe)' की तैयारी में लगी हुई हैं. 'मलंग' में दिशा के साथ आदित्य राय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं. 

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news