सलमान खान की फिल्म 'भारत' से इस बात पर नाराज हैं दिशा पटानी! बोलीं- 'कम से कम...'
Advertisement
trendingNow1542991

सलमान खान की फिल्म 'भारत' से इस बात पर नाराज हैं दिशा पटानी! बोलीं- 'कम से कम...'

दिशा पटानी हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन अब दिशा के इस फिल्म पर कुछ नाराजगी की बात सामने आई है...

फिल्म में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दिशा पाटनी निराश हैं, फोटो साभार: INSTAGRAM@Dishapatani
फिल्म में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दिशा पाटनी निराश हैं, फोटो साभार: INSTAGRAM@Dishapatani

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन अब दिशा के इस फिल्म पर कुछ नाराजगी की बात सामने आई है. बीते दिनों जहां सलमान को उम्र दराज कहने वाली बात पर दिशा ने सुर्खियां बटोरी थीं वहीं अब वह मीडिया के सामने उन्होंने फिर ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर सल्लू मियां फिर खफा हो सकते हैं. 

दिशा पाटनी का फिल्मी करियर शुरू से ही काफी बढ़िया रहा है. शुरुआती फिल्म 'एम एस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी' और 'बागी 2' से ही टॉप एक्ट्रेस में शुमार हुई दिशा ने जल्द ही ऐसा काम कर डाला जिससे कई एक्ट्रेस को जलन हो गई होगी. क्योंकि सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म 'भारत' में मौका देकर उन्हें टॉप लिस्ट एक्ट्रेस में और ऊपर जगह दिला दी. इतना ही नहीं सलमान के साथ दिशा का गाना 'स्लो मोशन' आज के समय का सबसे हिट नंबर भी है. लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि 'भारत' को लेकर दिशा थोड़ी नाराज हैं

fallback

वहीं, फिल्म में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दिशा पाटनी निराश हैं. दिशा पाटनी के निराश होने का कारण यह है कि उनका फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ एक भी सीन नहीं था. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की एक खबर के अनुसार दिशा पाटनी ने बताया, फिल्म की शूटिंग का स्थान और टाइम अलग होने के कारण कैटरीना कैफ से मिलने का मौका ही नहीं मिला. इसलिए हमने कभी एक साथ शूटिंग नहीं की. उन्होंने बताया कि वह कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन हैं. 

fallback

बता दें कि हाल ही में दिशा उस समय चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने कहा था कि सलमान के साथ अब वह कभी फिल्में नहीं कर पाएंगी. क्योंकि सलमान उनसे उम्र में काफी बड़े हैं. इसके जवाब में सलमान ने भी काफी तीखा जवाब दिया था. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;