बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भले ही मूलत: इंडियन नहीं लेकिन उन्होंने यहां के कल्चर को ऐसे अपना लिया है कि अब उनका देसी अवतार वर्ल्डफेमस डीजे स्नैक को भी अपना दीवाना बना गया है...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भले ही मूलत: इंडियन नहीं लेकिन उन्होंने यहां के कल्चर को ऐसे अपना लिया है कि अब उनका देसी अवतार वर्ल्डफेमस डीजे स्नैक को भी अपना दीवाना बना गया है. जी हां! हाल ही में जैकलीन ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक ट्रेडिशनल लुक की तस्वीर शेयर की, जिसके बाद से यह तस्वीर सुर्खियों में है.
ग्रैमी-नॉमिनेटेड निर्माता डीजे स्नैक बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के 'देसी' लुक को देखकर उन पर फिदा हो गए. तस्वीर में जैकलीन खुले बालों में नजर आ रही हैं. देखिए यह तस्वीर...
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें वह एक पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं.
डीजे स्नेक ने जैकलीन की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फायर ईमोजी पोस्ट किया जिसे देखकर यही लगता है कि जैकलीन को देखकर उनकी बोलती बंद हो गई होगी.
साल की शुरुआत में जैकलीन मुंबई में डीजे स्नैक के संगीत समारोह में भी शामिल हुई थीं. (इनपुट आईएएनएस से भी)