VIRAL PHOTO: जैकलीन फर्नांडीज के 'देसी अवतार' पर डीजे स्नैक हुए फिदा, लिखा स्पेशल कमेंट
Advertisement
trendingNow1558562

VIRAL PHOTO: जैकलीन फर्नांडीज के 'देसी अवतार' पर डीजे स्नैक हुए फिदा, लिखा स्पेशल कमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भले ही मूलत: इंडियन नहीं लेकिन उन्होंने यहां के कल्चर को ऐसे अपना लिया है कि अब उनका देसी अवतार वर्ल्डफेमस डीजे स्नैक को भी अपना दीवाना बना गया है...

तस्वीर में जैकलीन खुले बालों में नजर आ रही हैं. फोटोज साभार: instagram@Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भले ही मूलत: इंडियन नहीं लेकिन उन्होंने यहां के कल्चर को ऐसे अपना लिया है कि अब उनका देसी अवतार वर्ल्डफेमस डीजे स्नैक को भी अपना दीवाना बना गया है. जी हां! हाल ही में जैकलीन ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक ट्रेडिशनल लुक की तस्वीर शेयर की, जिसके बाद से यह तस्वीर सुर्खियों में है.

ग्रैमी-नॉमिनेटेड निर्माता डीजे स्नैक बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के 'देसी' लुक को देखकर उन पर फिदा हो गए. तस्वीर में जैकलीन खुले बालों में नजर आ रही हैं. देखिए यह तस्वीर...

fallback

जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की जिसमें वह एक पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं. 

fallback

डीजे स्नेक ने जैकलीन की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फायर ईमोजी पोस्ट किया जिसे देखकर यही लगता है कि जैकलीन को देखकर उनकी बोलती बंद हो गई होगी.

साल की शुरुआत में जैकलीन मुंबई में डीजे स्नैक के संगीत समारोह में भी शामिल हुई थीं. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news