डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर की अपनी 6 पेक्स वाली PHOTO, छा गया रेसलर्स वाला अंदाज!
यह तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि खुद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर की है...
Trending Photos

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) वैसे तो हमेशा ही दुनिया भर की खबरों में छाए रहते हैं, लेकिन अब वह अपनी राजनीतिक बातों के कारण नहीं बल्कि अपनी एक तस्वीर के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस तस्वीर में वह किसी नेता की तरह नहीं बल्कि एक रेसलर की तरह नजर आ रहे हैं.
यह तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि खुद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर की है. इस फोटो में वह हॉलीवुड फिल्म 'रॉकी बाल्बो' के एक काल्पनिक किरदार के चेहरे को फोटोशॉप्ड कर ट्रंप का चेहरा लगाया गया है. ट्रंप ने यह तस्वीर बुधवार को साझा की थी. देखिए यह तस्वीर...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 27, 2019
ट्रंप ने इस तस्वीर के कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है. वहीं यह तस्वीर फिल्म 'रॉकी फॉर्थ' की 34वीं सालगिरह पर साझा की गई थी. लेकिन लोग अब इस तस्वीर पर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं और गजब के रिएक्शन दे रहे हैं. यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई है.
कॉमेडियन जोश कॉमर्स ने लिखा, "माफ करना, लेकिन रॉकी ने रूसी को मात दे दी." वहीं लेखिका मोली जोंग फास्ट ने लिखा, "मुझे नहीं लगता कि ये सटीक चित्रण है." (इनपुट आईएएनएस से भी)
इसे भी देखें:
More Stories