Raj Kundra: 29 दिसंबर को केंद्रीय एजेंसी ने मुंबई में कुंद्रा के ठिकानों और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में बाकी लोगों के स्थानों पर छापेमारी की. वहीं, अगर राज कुंद्रा से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है.
Trending Photos
ED Summons Raj Kundra For Questioning: हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया है. ये मामला कथित रूप से पोर्नोग्राफिक फिल्मों के अवैध वितरण से जुड़ा हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, राज कुंद्रा को इस हफ्ते जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. इस केस में कुछ और लोगों को भी समन भेजा गया है. इससे पहले ईडी ने 29 दिसंबर को मुंबई में राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में छापेमारी की थी.
राज के अलावा इस केस में जिन लोगों के नाम शामिल है उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में उन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. रेड के बाद राज कु्ंद्रा ने एक बयान भी जारी किया था, जिसनें उन्होंने बताया कि वे पिछले चार साल से चल रही इस जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने सभी से ये अपील की थी कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम ना घसीटा जाए. उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. शिल्पा शेट्टी के वकील ने साफ किया था कि ये कार्रवाई एक्ट्रेस के खिलाफ नहीं है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज कुंद्रा से होगी पूछताछ
उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, मई 2022 में मुंबई पुलिस की एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर ये मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज हुआ था. राज कुंद्रा और बाकियों को पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. इससे पहले भी कुंद्रा के खिलाफ क्रिप्टोकरेंसी मामले में ED ने 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. जांच एजेंसी के मुताबिक, ‘हॉटशॉट्स’ नाम के एक ऐप का इस्तेमाल आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड और स्ट्रीम करने के लिए किया जाता था.
पिता चंकी पांडे की फिल्में देख क्यों 'ट्रॉमेटाइज' हो जाती थीं अनन्या? बोलीं- 'मुझे डर लगता था...'
दो साल पहले हुए थे गिरफ्तार
राज कुंद्रा ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि छोटे कलाकारों को वेब सीरीज में मौका देने का झांसा देकर बोल्ड सीन्स शूट करने के लिए बुलाया जाता था. बाद में, इन सीन्स को उनके बिना सहमति के अश्लील या एडल्ट सीन में बदला जाता था. जांच में ये भी सामने आया कि कई और ऐप्स भी इसी तरह के कंटेंट अपलोड कर रहे थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.