Video : रिलीज हुआ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का नया सॉन्ग, शादी सीजन में मचाएगा धमाल
topStories1hindi489032

Video : रिलीज हुआ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का नया सॉन्ग, शादी सीजन में मचाएगा धमाल

सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' लगा का नया सॉन्ग डांस फ्लोर पर हिट होने वाला है. 

Video : रिलीज हुआ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का नया सॉन्ग, शादी सीजन में मचाएगा धमाल

नई दिल्ली : 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' लगा के टाइटल ट्रैक के बाद अब इस फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है. इस शादी सीजन में रंग भरने और धमाल मचाने के लिए ये एक गाना ही काफी है. 90 का पॉप सॉन्ग 'इश्क मिट्ठा' तो आपको याद ही होगा जिसमें मलाइका अरोड़ा के पंजाबी डांस और जस अरोड़ा का क्यूट अंदाज हर शादी में जान डाल देने के लिए काफी था. इस पंजाबी गाने को एक बार फिर से पर्दे पर दिखाने की कोशिश इस फिल्म में की जा रही है. पंजाबी शादियों का पूरा मचा आपको इस गाने के वीडियो को देखकर मिल जाएगा. वहीं डांस फ्लोर पर इसकी धुन पर दादी से लेकर जीजा तक सब थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. 


लाइव टीवी

Trending news