Advertisement
trendingNow1500844

टीवी क्वीन एकता कपूर का बयान, 'आजाद विचार वाली महिला से प्यार करना आसान, शादी मुश्किल'

एकता का कहना है कि एक आजाद विचार वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना अलग है.

(फोटो साभार- Instagram)
(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : प्रसिद्ध फिल्म व टीवी शो निर्माता एकता कपूर का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' में इसे ही दर्शाया गया है. हाल ही में सरोगेसी के जरिए मां बनीं एकता कपूर ने लेखिका व पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ अपने काम व व्यक्तिगत जीवन को संभालने और मां बनने के बाद आर बदलावों के बारे में बात की. एकता कपूर के साथ 'कहने को हमसफर हैं 2' के कलाकार अभिनेता रोनित रॉय और अभिनेत्री मोना सिंह भी मौजूद थे. 

एकता ने कहा कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और इस शो में वही दशार्या गया है. इस सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे दिल जो चाहता था उसने वो हासिल किया, लेकिन क्या वे इससे खुश रह पाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सीरीज नाजुक रूप से परिपक्व रिश्तों की जटिलताओं को बुनती है.

PHOTOS : एकता कपूर के बेटे के नामकरण में पहुंचे ये सितारे, पार्टी में दोस्त स्मृति ईरानी भी आईं नजर

'कहने को हमसफर हैं 2' में प्यार और जिंदगी से परे एक दिलचस्प पहलू पेश किया गया है. एकता ने कहा कि महिलाए इन पात्रों के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और सीरीज को देखने के लिए ऐप डाउनलोड कर रहीं हैं. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news