एक तरफ मां अमृता तो दूसरी तरफ कार्तिक, सारा ने क्यों की 'तनाव' की बात?
topStories1hindi617231

एक तरफ मां अमृता तो दूसरी तरफ कार्तिक, सारा ने क्यों की 'तनाव' की बात?

क्या सारा अली खान की लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा है, पिछले दिनों घटी घटनाएं तो कुछ और ही हालात बयां कर रही हैं. अफवाहों और चर्चाओं का बाजार गर्म है.

एक तरफ मां अमृता तो दूसरी तरफ कार्तिक, सारा ने क्यों की 'तनाव' की बात?

नई दिल्ली : अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) छुट्टियां मनाकर लौट आई हैं. आते ही वह अपने खास दोस्त कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ पोज देती दिखाई दीं. दोनों मामलों का साथ जोड़ने की गलती न कीजिए. दरअसल, एक तस्वीर के साथ सारा ने अपनी मां और अभिनेत्री अमृता सिंह के लिए भावुक कविता पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि वह उनकी प्रेरणा और जादूगरनी हैं, जो उनके सारे तनाव दूर कर देती हैं. सारा ने मां की फोटो के साथ लिखा कि आइने क्या तुम मां हो या कोई प्रतिबिंब हो? हमारे बीच सिर्फ इतना फर्क है कि मुझे हमेशा उनका ध्यान अपनी ओर चाहिए. वह प्यार, आलिंगन और स्नेह से परिपूर्ण हैं. और कई बार मैं इसका जिक्र करना भूल जाती हूं कि उनमें काफी ऊर्जा भी है. मेरा सहारा, मेरी प्रेरणा, मेरी वह जादूगरनी जो मेरे सारे तनाव को पल भर में दूर कर देती है. सारा ने इसके साथ ही अपनी मां को 'मम्मी नं. 1' बताया. आखिर सारा ने तनाव की बात क्यों की, जबकि करियर और जिंदगी दोनों के लिए लिहाज से उनका ग्राफ ऊपर जाता ही दिख रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news