मूर्खता के दम पर ही बॉलीवुड में लंबी पारी खेल सकते हैं : इमरान हाशमी
Advertisement
trendingNow1503447

मूर्खता के दम पर ही बॉलीवुड में लंबी पारी खेल सकते हैं : इमरान हाशमी

इमरान ने कहा कि बॉलीवुड में समझदार अभिनेता होना मुश्किल है. यहां मूर्खता के दम पर लंबे समय तक टिका जा सकता है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि मूर्खों से भरे बॉलीवुड में कुछ ही निर्माता हैं जो कुछ अलग करने से नहीं डरते और ऐसे में अभिनेताओं के लिए समझदार बनना मुश्किल बनता जा रहा है. अभिनेता ने कहा कि अब कम से कम कुछ लोग हैं जो लीक से हटकर कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि पहले नहीं था. 

इमरान ने कहा कि बॉलीवुड में समझदार अभिनेता होना मुश्किल है. यहां मूर्खता के दम पर लंबे समय तक टिका जा सकता है. दर्शक समझदार हैं लेकिन ऐसे निर्माता और निर्देशक अधिक नहीं है जो ऐसा करते हैं (जोखिम उठाते हैं) या इसे समझते हैं. लेकिन अब कम से कम युवा पीढ़ी नए विषय के साथ आ रही है. 

पढ़ाई के दौरान इमरान हाशमी ने झेला था यह दर्द, आपबीती सुनाते हुए बोले...

बता दें कि पिछले दिनों रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म 'वाय चीट इंडिया' बॉक्स ऑफिस में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स के बनैर तले बनाया गया था. फिल्म 18 जनवरी को रिलीज की गई थी. 

(इनपुट : भाषा)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news