नई दिल्ली: फिल्म और मनोरंजन जगत में आज सुबह से ही कुछ विवादों का माहौल नजर आया. जहां तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान पर निशाना साधा. वहीं सोनम कपूर ने हिंदुत्व को लेकर चेतन भगत की क्लास लगा दी. इसके अलावा इरफान खान की आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. आइए जानते हैं आज के दिन की टॉप 5 खबरें...
फिर चला इरफान खान की अदाकारी का जादू! 'Angrezi Medium' का दमदार TRAILER रिलीज
बॉलीवुड के दमदार एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) लंबे समय के बाद फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)' में नजर आने वाले हैं. लंबे समय तक अपना कैंसर का ईलाज कराने के बाद अब एक बार फिर उनकी अदाकारी का जादू स्क्रीन पर छा गया है. उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
Bollywood News: हनुमान चालीसा और हिंदुत्व पर इस राइटर से भिड़ी सोनम कपूर, बोली- 'मैं भी हिंदू हूं'
इन दिनों हर दिल्ली की सियासत की गर्मी बी-टाउन तक जा पहुंच गई है. हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2020) के नतीजे सामने आ चुके हैं. जिसमें दिल्ली की जनता ने एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल को अच्छे नंबरों से पास कर दिया है. लेकिन वहीं इस जीत के बाद से भगवान हनुमान ने सोशल मीडिया पर दस्तक जरूर दे दी है. सेलिब्रिटी राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने हनुमान जी को लेकर सियासत में डुबकी लगा ली है. जिसके बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
तसलीमा नसरीन ने कट्टरता पर साधा निशाना, बोलीं- 'एआर रहमान की बेटी को देखकर घुटन होती है'
दुनिया भर में अपने संगीत से लोगों का दिल जीतने वाले संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) अब एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चर्चा किसी नए गीत के लिए नहीं बल्कि उनकी बेटी के कारण है. क्योंकि विवादों के लिए मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रहमान की बेटी (AR Rahmans Daughter) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी तहलका मच गया है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
VIDEO: सर्जरी के लिए पति हुए अस्पताल में भर्ती, नेहा धूपिया ने यूं बढ़ाया हौसला!
अभिनेता अंगद बेदी (Angad Bedi) कुछ समय पहले अपने आगामी वेब शो 'ममभाई' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माने के दौरान चोटिल हो गए. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. सर्जरी से पहले उनकी पत्नी नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह अंगद का उत्साहवर्धन करते नजर आ रही हैं. (पूरी खबर यहां पढ़ें)
वरुण धवन और नताशा दलाल का हुआ रोका? तस्वीरें VIRAL हुईं तो एक्टर ने दिया यह जवाब
वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की तारीफ तय होने की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन बीती रात वरुण का पूरा परिवार नताशा दलाल के घर पहुंचा. जिसके बाद से दोनों के रोका सेरेमनी होने की खबर ने जोर पकड़ लिया है. लेकिन यह खबर ज्यादा फैल पाती उसके पहले ही वरुण धवन ने इसपर सफाई पेश कर दी है. (पूरी खबर यहां पढ़ें)