ईशा गुप्ता करने वाली हैं डांस वीडियो से धमाका, बोलीं- 'बनेगा साल का नंबर वन ट्रैक'
trendingNow1486929

ईशा गुप्ता करने वाली हैं डांस वीडियो से धमाका, बोलीं- 'बनेगा साल का नंबर वन ट्रैक'

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता म्यूजिक वीडियो 'गेट डर्टी' में दिखेंगी. यह गीत नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा. डांस ट्रैक का प्रोडक्शन रोशिन बालू ने किया है. 

ईशा गुप्ता करने वाली हैं डांस वीडियो से धमाका, बोलीं- 'बनेगा साल का नंबर वन ट्रैक'

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता म्यूजिक वीडियो 'गेट डर्टी' में दिखेंगी. यह गीत नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा. डांस ट्रैक का प्रोडक्शन रोशिन बालू ने किया है. नवोदित इशिका बक्शी के साथ, गौरव दासगुप्ता ने इसमें स्वर दिए हैं. ईशा इस वीडियो के जरिए म्यूजिक वन रिकॉर्डस के सह-मालिकों- राज कुंद्रा, मंज मुसिक और सुमित मेहरा के साथ पहली बार काम कर रही हैं. 

ईशा ने कहा कि गाने में इतनी नई ऊर्जा है क्योंकि म्यूजिक वन रिकॉर्डस नई प्रतिभाओं और नए गायकों को बढ़ावा देता है. मुझे इस लेबल के साथ काम करने में बहुत मजा आया. 

फिर ट्रोलिंग का शिकार हुईं ईशा गुप्‍ता, वजह है यह Photo

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Ekbaarekbaar promo #vvr #ramcharan #vinayavidheyarama #boyapatisrinu @thisisdsp #shekharmaster

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

उन्होंने कहा, कि इस गीत की सेक्सी वाइब पर थिरकना शानदार रहा. जैसे ही यह गाना रिलीज होगा हर डांस फ्लोर निश्चित रूप से इस बोल्ड गीत पर झूम उठेगा. मुझे लगता है कि यह वर्ष का नंबर वन डांस ट्रैक बनने जा रहा है. यह गीत शुक्रवार को रिलीज होने की संभावना है. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news