Urfi Javed Video: अब ये क्या है Urfi? आगे से ढका था पूरा शरीर लेकिन शीशे में पीछे जो दिखा, खुला रह गया मुंह!
Urfi Javed: उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है और एक बार फिर एक्ट्रेस ने सभी के होश उड़ा दिए हैं! सामने से देखने में, एक्ट्रेस पूरे कपड़ों में नजर आ रही हैं लेकिन जैसे ही उन्हें शीशे में देखा, सभी लोग दंग रह गए! आप भी नया वीडियो जरूर देखें...
Trending Photos

Urfi Javed Exposes From Back: उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस हैं लेकिन अपनी एक्टिंग और टीवी शोस से ज्यादा लोग उन्हें उनके ड्रेसिंग सेंस आउट अतरंगी फैशन की वजह से जानते हैं. उर्फी जावेद थोड़े-थोड़े दिनों पर सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो या फोटो शेयर कर देती हैं जिनमें उनका नया लुक नजर आता है. यह नया लुक बेहद एक्सपेरिमेंटल होता है और हमेशा कुछ ऐसा होता है जो लोगों ने एक्सपेक्ट नहीं किया होता. उर्फी के लेटेस्ट वीडियो को सामने से देखें तो कुछ भी अजीब नहीं लग रहा है और वो पूरे कपड़ों में दिखाई दे रही हैं लेकिन जब उन्हें शीशे में दिखा- तो सभी लोग चौंक गए! आप भी इस वीडियो को देखें...