बोनी कपूर के बेटे अर्जुन फिलहाल इस खास अवसर पर मलाइका अरोड़ा संग छुट्टियां मनाने कहीं बाहर गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने अर्जुन को शुभकामनाएं दीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता अर्जुन कपूर के 34वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को उनके परिवार के सदस्यों अंशुला कपूर, अनिल कपूर और सोनम कपूर ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और फिल्म जगत से ताल्लुक रखने वाले आयुष्मान खुराना और कुब्रा सैत जैसे दोस्तों ने भी उनकी सफलता की कामना की. फिल्मकार बोनी कपूर के बेटे अर्जुन फिलहाल इस खास अवसर पर मलाइका अरोड़ा संग छुट्टियां मनाने कहीं बाहर गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने अर्जुन को शुभकामनाएं दीं.
अनिल कपूर : हैप्पी बर्थडे चाचू अर्जुन. तुमने हमें हर दिन खुश रखा! हर चीज में अपना 100 प्रतिशत देते हो! मैं उम्मीद करता हूं कि तुम आगे बढ़ते रहो और हर बाधा को पार कर सफलता तक पहुंचो जिसके तुम हकदार हो! ढेर सारा प्यार!
अर्जुन कपूर के साथ रोमांटिक हॉलीडे पर हैं मलाइका, न्यूयॉर्क से शेयर की ये PHOTO
Happy Birthday, Chachu!!! @arjunk26
You make us so happy everyday! Always giving your 100% to everything! You're all heart! I hope you keep rising higher & overcome every obstacle and reach the success you deserve! Love you! pic.twitter.com/p7HONprcfV— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 26, 2019
सोनम कपूर : आप मेरी जिंदगी में ढेर सारी खुशी और पागलपन लाए हो. जन्मदिन मुबारक हो अर्जुन और मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार.
आयुष्मान खुराना : जन्मदिन मुबाकर हो दोस्त एके अर्जुन कपूर! छुट्टियां अच्छे से मनाओ.
फराह खान : जन्मदिन मुबारक हो अर्जुन कपूर। तुम्हारे सफर पर बहुत गर्व है. तुम जितना सोचते हो, उससे कहीं ज्यादा तुमसे प्यार करती हूं.
कृति सैनन : जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अर्जुन कपूर. मेरे अब तक के सबसे रोचक सह-कलाकारों में से एक हैं आप.
Happpyyy birthday Arjunnnn !!! One of the most entertaining costars i’ve had.. stay the amazingly warm and genuine person u are!! Wish you all the happiness, lots of love and everything that u dream of! @arjunk26 pic.twitter.com/LeBiOaFNAl
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 26, 2019
बता दें कि अर्जुन कपूर के लिए काफी खास है क्योंकि एक्टर इसे अपनी लेडी लव के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. अर्जुन न्यूयॉर्क में मलाइका के साथ हॉलीडे मनाने पहुंचे हैं. मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं जहां से उनके होटल का व्यू दिख रहा है. मलाइका ने इसके अलावा एक और फोटो शेयर की है. 26 जून 1985 में मुंबई के फेमस फिल्मी परिवार में जन्मे अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'इश्कजादे' से की थी. अर्जुन फिल्ममेकर बोनी कपूर के बेटे हैं.