आइंस्टीन को 'द स्मोदर्स ब्रदर्स कॉमेडी आवर' की रचना और 'कर्ब योर एंथुजिएज्म' और सुपर डेव ऑब्सोर्न में जिंदादिल जाबांज पात्र निभाने के लिए जाना जाता है.
Trending Photos
लॉस एंजिलिस: हास्य टीवी कार्यक्रमों के दिग्गज लेखक एवं कलाकार बॉब आइंस्टीन का 76 की उम्र में निधन हो गया. उनके भाई अल्बर्ट ब्रुक्स ने बुधवार (02 जनवरी) को ट्विटर पर यह जानकारी दी. आइंस्टीन को 'द स्मोदर्स ब्रदर्स कॉमेडी आवर' की रचना और 'कर्ब योर एंथुजिएज्म' और सुपर डेव ऑब्सोर्न में जिंदादिल जाबांज पात्र निभाने के लिए जाना जाता है.
Goodbye Bob Einstein (aka Marty Funkhouser) and thank you for this joke. "I like that guy." pic.twitter.com/dmOJDx4CT4
— Matt Wilstein (@mattwilstein) January 2, 2019
ब्रुक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा कि आइंस्टीन 'हमेशा याद आएंगे'. उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे भाई बॉब आइंस्टीन की आत्मा को शांति मिले. एक उम्दा भाई, पिता और पति. शानदार मजाकिया शख्स. आइंस्टीन के निधन के बारे में अन्य जानकारियां तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकीं.
R.I.P. My dear brother Bob Einstein. A great brother, father and husband. A brilliantly funny man. You will be missed forever.
— Albert Brooks (@AlbertBrooks) January 2, 2019
एचबीओ ने बताया आइंस्टीन को 'कर्ब योर एंथुजिएज्म' के 10वें सीजन का हिस्सा बनाया जाना था लेकिन उनकी सेहत इसकी इजाजत नहीं दे रही थी.