पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर शिरीष कुंदर ने लिए मजे, फरहान अख्‍तर ने दे डाली सलाह
Advertisement

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर शिरीष कुंदर ने लिए मजे, फरहान अख्‍तर ने दे डाली सलाह

दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 77.17 रुपये प्रति लीटर हो गई, वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कीमत 84.99 रुपये के स्तर पर पहुंच गई हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर शिरीष कुंदर ने लिए मजे, फरहान अख्‍तर ने दे डाली सलाह

नई दिल्‍ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें में आए उछाल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 9 दिनों में पेट्रोल पर 2.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 2.15 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ चुके हैं. पेट्रोल की इन बढ़ती कीमतों पर सरकारी खेमों से लेकर आम आदमी तक, हर कहीं खलबली मची हुई है. ऐसे में बॉलीवुड के भी कई सितारों ने पेट्रोल की नइ बढ़ती कीमतों पर सोशल मीडिया पर कमेंट किए हैं. एक्‍टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्‍तर ने पेट्रोल की असली कीमत लिखते हुए बढ़ती कीमतों को लिए सरकारी टैक्‍स को जिम्‍मेदार ठहराया है, तो वहीं निर्देशक शिरीष कुंदर ने इस पूरे मामले पर व्‍यंग्‍यात्‍मक अंदाज में चुटकी ली है.

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 77.17 रुपये प्रति लीटर हो गई, वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कीमत 84.99 रुपये के स्तर पर पहुंच गई हैं. बुधवार को एक्‍टर फरहान अख्‍तर ने ट्वीट किया, '84 रुपये प्रति लीटर आपको और आपके अपनों को मुबारक हो. पेट्रोल की असली कीमत, जो जानकारी मुझे ऑनलाइन मिली है, उसके अनुसार 31 रुपये ही है (अगर मैं गलत हूं तो कृपया मुझे सही करें, मुझे सीखने में खुशी होगी)... बाकी की कीमत केंद्र और राज्‍य सरकारों का टैक्‍स, सेस और कमिशन है. सिर्फ इसलिए बताया, ताकि आप समझ सकें कि कीमतें कम की जा सकी हैं.'

वहीं इस सारी स्थिति पर अक्‍सर अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहने वाले एक्‍टर शिरीष कुंदर ने अपना ही दो दिन पुराना एक ट्वीट, रीट्वीट किया, जिसमें लिखा है, 'दरअसल फ्यूल प्राइज ज्‍यादा नहीं हैं. हमारे खरीदने की शक्ति कम हो गई है.'

वहीं सिंगर-म्‍यूजिक डायरेक्‍टर विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, 'जब अंतरराष्‍ट्रीय तेल की कीमतें बढ़ती हैं, हमारे यहां भी फ्यूल का प्राइज बढ़ता है. जब अंतरराष्‍ट्रीय तेल की कीमतें कम होती हैं तब भी हमारे यहां भी तेल की कीमतें बढ़ती हैं. यानी, कुछ भी हो, जनता को ही परेशान किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए, जब फ्यूल प्राइज बढ़ते हैं, हर चीज की कीमतें बढ़ती हैं.'

बता दें कि ये पेट्रोल की कीमतों का अब तक का उच्चतम स्तर है. बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आने से पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण में राज्य सरकार की तरफ से लगाए जाने वाले टैक्स की अहम भूमिका होती है. जिन देशों में पेट्रोल की कीमतें भारत से सस्ती हैं, वहां पर राज्यवार अलग-अलग टैक्स नहीं लगाया जाता. अगर भारत में भी तेल जीएसटी के दायरे में आ जाए तो कीमत काफी कम हो सकती हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news