फिर साथ आए फरहान अख्तर-राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जल्द शुरू होगी लव स्टोरी 'तूफान' की शूटिंग
Advertisement
trendingNow1500169

फिर साथ आए फरहान अख्तर-राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जल्द शुरू होगी लव स्टोरी 'तूफान' की शूटिंग

फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के अभिनेता फरहान अख्तर के साथ 'तूफान' बनाने जा रहे हैं, जो मुक्केबाजी पर आधारित फिल्म है.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के अभिनेता फरहान अख्तर के साथ 'तूफान' बनाने जा रहे हैं, जो मुक्केबाजी पर आधारित फिल्म है. इसके केंद्र में एक खूबसूरत प्रेम कहानी है. मेहरा की इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग करने की योजना है. 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि मैं इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं इसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं कर सकता क्योंकि हमने शूटिंग शुरू भी नहीं की है. हम साल के अंत तक शूटिंग पर जाने की योजना बना रहे हैं. फरहान और मैं दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने वाले हैं. हम हमेशा एक-दूसरे से मिलते रहते हैं और विचारों को साझा करते रहते हैं. 

Video : रिलीज हुआ 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर मिल रही प्रशंसा

सुपरहिट फिल्म 'रंग दे बसंती' के निर्देशक ने कहा कि 'तूफान' एक वास्तविक जीवन की कहानी नहीं है, लेकिन एक बहुत ही विश्वसनीय कहानी पर आधारित है. मेहरा की अगली फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' 15 मार्च को रिलीज होने वाली है. 

(इनपुट : भाषा)

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;