फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड विनर्स लिस्ट: 'पंचायत 3' और 'मामला लीगल है' की रही धाक, इन वेब सीरीज-फिल्मों ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow12539393

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड विनर्स लिस्ट: 'पंचायत 3' और 'मामला लीगल है' की रही धाक, इन वेब सीरीज-फिल्मों ने मारी बाजी

Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. जहां 'पंचायत 3' के 'प्रह्लाद चा' उर्फ फैसल मलिक और निधि बिष्ट जैसे नाम छा गए. चलिए बताते हैं आखिर ओटीटी के जमाने में किस-किस स्टार का बोलबाला रहा.

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड विनर्स लिस्ट

अब ओटीटी का जमाना है. सालभर में किसका राज रहा, किसकी सीरीज चली और कौन बना बेस्ट ओटीटी स्टार... ये सब फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2024 के बाद साफ हो गया है. 1 दिसंबर को फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. जहां 'पंचायत' के फैसल खान ने तो 'मामला लीगल है' की निधि बिष्ट ने बड़े अवॉर्ड झटके हैं. चलिए बताते हैं आखिर ओटीटी के जमाने में किस-किस स्टार का बोलबाला रहा.

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में 'पंचायत 3' के 'प्रह्लाद चा' उर्फ फैसल मलिक ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड हासिल किया. वहीं नेटफ्लिक्स की 'मामला लीगल है' की निधि बिष्ट को 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल' का अवॉर्ड मिला है. जबकि बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड भी नेटफ्लिक्स की काला पानी को मिला है जिसमें मोना सिंह लीड रोल में थीं. 

ओटीटी अवॉर्ड्स में किसकी रही धूम
वहीं, कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड मामला लीगल को मिला है जिसमें मुख्य किरदार रवि किशन ने निभाया था. हीरामंडी: द डायमंड बाजार के लिए रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला है. वहीं वीएफएक्स के मामले में आर माधवन और केके मेनन की द रेलवे मेन ने बाजी मारी.

Filmfare OTT Awards 2024 के विनर्स की लिस्ट:
ओटीटी के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज, कॉमेडी, मेल- फैसल मलिक (पंचायत 3)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी, ड्रामा, फीमेल- निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज- बिस्वपति सरकार (काला पानी)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज- मामला लीगल है
बेस्ट नॉन फिक्शन ओरिजनल सीरीज- द हंट फॉर वीरप्पन
बेस्ट स्टोरी- वेब ओरिजनल फिल्म- जोया अख्तर, अर्जुन वरेन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
बेस्ट डायलॉग- सीरीज- सुमित अरोड़ा (गंस एंड गुलाब्स)
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- सीरीज- राज राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गंस एंड गुलाब्स)
बेस्ट अडैप्टेड स्कीनप्ले- सीरीज- किरण यज्ञोपवित, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- सीरीज- सुदीप चटर्जी (ISC), महेश लिमये (ISC), ह्यूनस्टांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- सीरीज- सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट एडिटिंग- सीरीज- यश जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मैन)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- वेब ओरिजनल फिल्म- एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट म्यूजिक डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सीरीज- रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सीरीज- सैम स्लेटर (द रेलवे मैन)
बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक- सीरीज- संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट VFX- सीरीज- फिल्मगेट एबी और हाइव स्टूडियोज (द रेलवे मेन)
बेस्ट साउंड डिजाइन- सीरीज- संजय मौर्या और ऑलविन रेगो (काला पानी)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)
बेस्ट एडिटिंग- वेब ओरिजनल फिल्म- आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट डायलॉग- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- वेब ओरिजनल फिल्म- सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news