फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर सरकार को इस फैसले की बधाई दी है. वहीं एक्टर विवेक ओेबेरॉय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में दोबारा जनबल से लौटी पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने वापसी के दो महीने के अंदर ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35A को हटा दिया है. इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. इसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए अपना सपोर्ट पीएम मोदी को दिया है. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर सरकार को इस फैसले की बधाई दी है. वहीं एक्टर विवेक ओेबेरॉय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है.
विवेक अग्निहोत्री इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में से एक हैं जो हमेशा से पीएम मोदी की नीतियों और फैसलों का समर्थन करते आए हैं. विवेक ने अपने ट्विटर पर पोस्ट पर लिखा कि कश्मीर का हल निकल आया है. विवेक ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि अब नक्सल और अर्बन नक्सल का सफाया करने की बारी है.
जम्मू-कश्मीर से हटा आर्टिकल 35A, परेश रावल बोले- 'अब कोई नहीं पड़ेगा बीमार'
Dear @narendramodi,
Kashmir solved.
Now end #Naxalism and #UrbanNaxals.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 5, 2019
वहीं एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि अखंड भारत के सपने को पूरा करने में कितने जवान शहीद हो गए और आज वो सपना पूरा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बहुत-बहुत बधाई और शुक्रिया.
आर्टिकल 35A: अनुपम खेर बोले- 'निकल आया कश्मीर का हल', अशोक पंडित ने भी किया समर्थन
This is the greatest homage to all those braves martyred for the dream of a United India.
Hats off and a big thank you to @narendramodi ji and @AmitShah ji from the heart of each and every patriotic Indian. #OneIndia #AkhandBharat #JaiHind
Bye Bye #Article370 #35A
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 5, 2019
बता दें कि बॉलीवुड सेलब्स इस फैसले के आने के बाद से ही लगातार अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. इस फैसले के आते ही बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसका समर्थन करना शुरू कर दिया है. अनुपम खेर के बाद बीजेपी नेता और एक्टर परेश रावल ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के फैसले का सपोर्ट किया है. वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस फैसले का समर्थन किया है. अशोक पंडित ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं हो सकते.