तेलंगाना में दिग्गज तेलुगू एक्टर मोहन बाबू के घर में इस वक्त घमासान मचा हुआ है. उनका झगड़ा किसी और से नहीं बल्कि बेटे से ही चल रहा है. इस बीच एक वीडियो पत्रकार पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में मोहन बाबू के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत में पत्रकार ने कहा कि जब वह 10 दिसंबर को मोहन बाबू और उनके छोटे बेटे मनोज के बीच हो रहे विवाद को 'कवर' करने के लिए उनके जलपल्ली स्थित आवास पर गए, तो तेलुगू अभिनेता मोहन बाबू ने उनपर हमला कर दिया. उन्होंने कथित तौर पर माइक छीन लिया और अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा उससे (माइक) उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके (पत्रकारों) सिर में चोट लग गई. 


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय पत्रकार की शिकायत के आधार पर पहाड़ी शरीफ पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार की रात मोहन बाबू के आवास पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अभिनेता मनोज ने घर में घुसने का प्रयास किया लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. 


हंगामे के दौरान घटना को 'कवर' कर रहे वीडियो पत्रकार पर कथित तौर पर हमला किया गया. टीवी पर दिखाए गए दृश्यों में मोहन बाबू को पत्रकार पर माइक से हमला करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया. इस हमले की निंदा करते हुए मीडियाकर्मियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और मोहन बाबू से माफी की मांग की. 


विवाद के बीच एक्टर की तबीयत खराब
इस बीच अभिनेता को तबियत खराब होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. संबंधित घटनाक्रम में मोहन बाबू और उनके दो बेटों विष्णु एवं मनोज को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 126 के तहत संभावित शांति भंग के आरोप में 11 दिसंबर को रचकोंडा पुलिस आयुक्त के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया. 


क्यों हुआ साउथ सुपरस्टार के घर में कलेश
मोहन बाबू के परिवार के भीतर मतभेद नौ दिसंबर को सार्वजनिक हो गए, जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि मनोज और उनकी पत्नी ने धमकी और बल के माध्यम से उनके जलपल्ली स्थित घर पर कब्जा करने की योजना बनाई है. हालांकि मनोज ने बुधवार को दोहराया कि उनकी लड़ाई संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान और अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा के लिए है. उन्होंने पहले ही अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए विष्णु ने उम्मीद जताई कि पारिवारिक मुद्दे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ जाएंगे.


एजेंसी: इनपुट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.