नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हर साल लगभग 3 से 4 फिल्में तो सिनेमाघरों में रिलीज होती ही होती है. एक तरफ जहां वह अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, तो वहीं वह अपनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी एक और नई फिल्म की घोषणा भी कर दी है. अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस नई फिल्म की जानकारी देते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है.
अक्षय ने शेयर की तस्वीर
अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रविवार को एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि वह अपनी नई फिल्म 'बेल बॉटम (Bell Bottom)' की तैयारी में भी जुट चुके हैं. उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '80 के दशक में जाने के लिए तैयार हो जाएं. रोलर कोस्टर स्पाए राइड, फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज की जाएगी.' अक्षय द्वारा शेयर की गई फिल्म के पोस्टर में अक्षय का रेट्रो लुक नजर आ रहा है. वह काफी स्टाइल से कार के ऊपर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
Get ready to go back to the 80’s and hop onto a roller-coaster spy ride, #BELLBOTTOM! Releasing on 22nd January, 2021.@ranjit_tiwari @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/iQLR27uKo3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2019
बता दें, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म ने अब तक लगभग 185 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफलता हासिल की है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल 4' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा भूमिकाओं में हैं.