बचपन में लड़का बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, 11 साल की उम्र तक लोगों को नहीं पता था...
फोएब वालर-ब्रिज का कहना है कि जब वह बहुत छोटी थीं तब वह लड़का बनना चाहती थीं. 'फ्लीबैग' की निर्माता ने कहा कि जब वह छह साल की थीं तब उन्होंने अपना सर मुड़ा लिया था, वह लड़कों की तरह कपड़े पहनती थीं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : लेखिका-अभिनेत्री फोएब वालर-ब्रिज का कहना है कि जब वह बहुत छोटी थीं तब वह लड़का बनना चाहती थीं. 'फ्लीबैग' की निर्माता ने कहा कि जब वह छह साल की थीं तब उन्होंने अपना सर मुड़ा लिया था, वह लड़कों की तरह कपड़े पहनती थीं और अपने माता-पिता से उन्होंने कहा था कि वह उन्हें ‘एलेक्स’ बुलाएं.
अभिनेत्री ने कहा, 'मैं बस, लड़का बनना चाहती थी. अगर इसे मेरे स्कूल ने गंभीरता से लिया होता या विकल्प मुझे दिए गए होते, तो मैं शायद ऐसा कर भी लेती.' बहरहाल, जब फोएब 11 साल की उम्र में पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल गईं तो उन्होंने लोगों से कहा कि वह उनके असली नाम से ही बुलाएं.
हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' में लगा बॉलीवुड का तड़का! सुपरस्टार विल स्मिथ ने दिया बड़ा हिंट
I'm obviously obsessed with #Fleabag's Hot Priest, but it's, like, more than hotness. Andrew Scott & Phoebe Waller-Bridge's sexual chemistry is one of the most palpable, feel-it-in-my-bones I've ever witnessed.Fittingly, I'm stammering thinking about it.https://t.co/fCZ3Sx2oBp pic.twitter.com/bN0UtjLMXF
— Kevin Fallon (@kpfallon) May 17, 2019
फोएब ने कहा कि उनके पैरेंट्स को कोई प्रॉब्लन नहीं थी और अगर वो आज के जमाने में होती तो शायद वो सर्जरी करा कर ट्रांसजेंडर बन गई होतीं. कई हिट टीवी शोज बनाने वाली फोएब को हाल ही में टीवी बाफ्टा के तीन अवॉर्ड दिए गए. बाफ्टा विनर फोएब का कहना है कि वो आज भी हुडी और जींस में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हैं. फोएब फिलहाल बॉन्ड फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं.