दर्शक अब हर तरह के सिनेमा को स्वीकार कर रहे हैं: टॉम ऑल्टर
Advertisement

दर्शक अब हर तरह के सिनेमा को स्वीकार कर रहे हैं: टॉम ऑल्टर

टीवी धारावाहिक ‘जबान संभाल के’ में अपने किरदार से काफी लोकप्रिय हुए दिग्गज अभिनेता टॉम ऑल्टर को लगता है कि आखिरकार व्यावसायिक और अच्छी कहानी वाली फिल्मों, दोनों को अपने दर्शक मिल गए हैं।

दर्शक अब हर तरह के सिनेमा को स्वीकार कर रहे हैं: टॉम ऑल्टर

नई दिल्ली : टीवी धारावाहिक ‘जबान संभाल के’ में अपने किरदार से काफी लोकप्रिय हुए दिग्गज अभिनेता टॉम ऑल्टर को लगता है कि आखिरकार व्यावसायिक और अच्छी कहानी वाली फिल्मों, दोनों को अपने दर्शक मिल गए हैं।

‘क्रांति’, ‘परिंदा’ और ‘भेजा फ्राई’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके 64 साल के अभिनेता ने कहा कि दर्शकों की मानसिकता में बदलाव बदलते समय का संकेत देता है।

उन्होंने कहा, ‘हम हर तरह के चलन को तोड़ कर रहे हैं और पारंपरिक एवं अपारंपरिक दोनों तरह की फिल्मों को स्वीकार कर रहे हैं।’ टॉम ने आज एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘दर्शक अलग-अलग तरह की फिल्मों को स्वीकार कर रहे हैं और यह एक बेहद सकारात्मक बदलाव है।’

Trending news