जम्मू-कश्मीर के फैसले पर बोलीं गुल पनाग, 'अविश्वसनीय साहसिक कदम'
Advertisement
trendingNow1559268

जम्मू-कश्मीर के फैसले पर बोलीं गुल पनाग, 'अविश्वसनीय साहसिक कदम'

गुल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मुझे आशा है कि अब आम कश्मीरियों का जीवन भविष्य में बेहतर होगा. और अब उनकी कनेक्टीविटी बहाल होने से हम जान सकेंगे कि वे क्या कहना चाहते हैं. 

गुल पनाग (फोटो साभार: Instagram)
गुल पनाग (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस फैसले का स्वागत किया है. एक्ट्रेस गुल पनाग ने सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने के को अविश्वसनीय साहसिक कदम बताया है. घोषणा के सार्वजनिक होने के कुछ मिनटों बाद ही अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि 370 गया! यह वास्तव में साहसिक कदम है. गुड लक पीएमओ इंडिया, एचएमओ इंडिया. 

गुल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मुझे आशा है कि अब आम कश्मीरियों का जीवन भविष्य में बेहतर होगा. और अब उनकी कनेक्टीविटी बहाल होने से हम जान सकेंगे कि वे क्या कहना चाहते हैं. हैशटैग 370 खत्म. 

आर्टिकल 35A हटने की खुशी में झूम उठे अभिजीत भट्टाचार्य, गाया 'ओले-ओले, ओले-ओले'

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने वापसी के दो महीने के अंदर ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35A को हटा दिया है. इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. इसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए अपना सपोर्ट पीएम मोदी को दिया है. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री से लेकर अनुपम खेर तक कई सेलेब्स अपना समर्थन जता चुके हैं. वहीं सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को जुमलेबाजी समझने वालों के मुंह बंद हो चुके हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;