'Gulabo Sitabo' फेम एक्ट्रेस Farukh Jaffer का निधन, Amitabh संग जमी थी जोड़ी
Advertisement

'Gulabo Sitabo' फेम एक्ट्रेस Farukh Jaffer का निधन, Amitabh संग जमी थी जोड़ी

Farukh Jaffer Passed Away:  'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) की एक्ट्रेस फारुख जफर का निधन हो गया है, फिल्म के रिलीज के बाद वह काफी चर्चा में रहीं थीं.  

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) के बाद सुर्खियां बटोरने वालीं सीनियर एक्ट्रेस फारुख जफर (Farukh Jaffer) का 88  साल की उम्र में निधन हो गया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म में उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. वह बीते कुछ दिनों से लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती थीं.

  1. गुलाबो सिताबो फेम एक्ट्रेस का निधन 
  2. अमिताभ की पत्नी बनकर बटोरी थीं सुर्खियां
  3. कभी निभाया था रेखा की मां का किरदार

सांस लेने में थी परेशानी 

फारुख जफर (Farukh Jaffer) की बड़ी बेटी मेहरू जफर ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मां की तबीयत ठीक नहीं थी. अक्टूबर महीने की शुरुआत में लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद शुक्रवार की शाम को अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मेहरू ने कहा कि 'सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ठीक नहीं थीं. उनके फेफड़े उस वक्त ऑक्सीजन लेने में असमर्थ थे जो उन्हें दी गई थी. शाम को करीब 6 बजे उनका निधन हो गया.'

नाती ने किया ट्वीट

फारुख जफर के नाती और मेहरू जफर के बेटे शाज अहमद ने ट्विटर पर अपनी नानी के निधन के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने फैंस को जानकारी देते हुए लिखा है, 'मेरी नानी और स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व एमएलसी एसएम जफर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री फारुख जफर का आज शाम लखनऊ में निधन हो गया.'

रेडियो से शुरुआत फिर इन स्टार्स संग किया काम

आपको बता दें कि फारुख जफर 1963 में लखनऊ विविध भारती में रेडियो एनाउंसर्स के तौर थीं.1981 में फिल्म 'उमराव जान' के साथ उन्होंने पर्दे पर अपनी यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने रेखा की मां की भूमिका निभाई थी. उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'पीपली लाइव' और शाहरुख खान के साथ 'स्वदेस' में भी काम किया था. इसके अलावा 'सुल्तान' में भी नजर आई थीं. 'गुलाबो सिताबो' में फातिमा बेगम उनके यादगार किरदार में से था. वह अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में थीं. 

जूही चतुर्वेदी ने दी श्रद्धांजलि

'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'बेगम चली गईं फारुख जी, न आप जैसा कोई था, न कोई होगा. हमें आपके साथ जुड़ने की अनुमति देने के लिए दिल से धन्यवाद. अल्लाह की दूसरी दुनिया में सुरक्षित रहें.' बता दें कि फारुख जफर की दो बेटियां मेहरू और शाहीन हैं.

इसे भी पढ़ें :  Aryan Khan ने जेल जाने के बाद की Gauri और Shah Rukh Khan से बात! इतनी देर किया VIDEO कॉल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news