इस एक्टर को आर्ट‍िकल 370 खत्म होने की है सबसे ज्यादा खुशी, बोले- 'सपना होगा पूरा'
Advertisement
trendingNow1559331

इस एक्टर को आर्ट‍िकल 370 खत्म होने की है सबसे ज्यादा खुशी, बोले- 'सपना होगा पूरा'

गुरमीत ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि मैंने बचपन में काफी समय कश्मीर में आर्मी कैम्प में गुजारा है. मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मैं यहीं की मिट्टी से जुड़ा हूं. 370 के पुर्नगठन के बाद मेरा कश्मीर में घर लेने और यहां बिजनेस करने का सपना जल्द पूरा होगा. 

गुरमीत चौधरी (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से देश और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच खुशी की लहर है. कई सेलिब्रेटी अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर कर चुके हैं. इसी बीच एक एक्टर हैं जो इस फैसले के बाद कुछ ज्यादा ही खुश नजर आ रहे हैं. एक्टर गुरमीत चौधरी ने आर्टिकल 370 के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

गुरमीत ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि मैंने बचपन में काफी समय कश्मीर में आर्मी कैम्प में गुजारा है. मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मैं यहीं की मिट्टी से जुड़ा हूं. 370 के पुर्नगठन के बाद मेरा कश्मीर में घर लेने और यहां बिजनेस करने का सपना जल्द पूरा होगा. कश्मीर जल्द ही हकीकत में सच होने वाला है. ये एक ऐतिहासिक फैसला है. मैं बहुत खुश हूं जय हिंद.

जम्मू-कश्मीर के फैसले पर बोलीं गुल पनाग, 'अविश्वसनीय साहसिक कदम'

बता दें कि इस फैसले के आते ही बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसका समर्थन किया है. सिंगर कैलाश खेर ने ट्विटर पोस्ट पर एक कविता लिखते हुए अपने मन की खुशी को जाहिर किया. कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 70 सालों से जो एक धब्बा भारत के माथे पर लगा हुआ था, वो आज धुल गया. अखंड भारत पर  कैलाश कहते हैं कि यह पहले सिर्फ कहने के लिए कहा जाता था, लेकिन सार्थक अब हुआ है अब सच में भारत अखंड है, एक है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news