Happy Birthday: ‘बाहुबली’ की देवसेना Anushka Shetty का फिल्मी सफर किसी परी-कथा से कम नहीं
अनुष्का शेट्टी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की काफी चर्चित अभिनेत्री हैं. आज कई खिताब उनके नाम हैं. ‘बाहुबली’ की देवसेना के रूप में वह घर-घर लोकप्रिय हैं.
नई दिल्लीः आज एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) का जन्मदिन है. बहुत से लोग नहीं जानते कि उनका असली नाम स्वीटी शेट्टी है. फिल्मों में आने से पहले वह इसी नाम से जानी जाती थीं.
तेलुगू सिनेमा से हुई अभिनय की शुरुआत
उन्होंने अपने शानदार फिल्मी सफर की शुरुआत 2005 में आई तेलुगू फिल्म ‘सुपर’ से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नामित किया गया था. इसके बाद वह एसएस राजामौली की फिल्म ‘विक्रमार्कुदु’ (Vikramarkudu) में नजर आईं, जो बॉक्स ऑफिस में बेहद सफल रही थी.
तेलुगू सिनेमा की बनीं पसंदीदा एक्ट्रेस
2009 में आई फिल्म ‘अरूंधति’ में अनुष्का ने डबल रोल निभाया था. तब उन्हें इस रोल में हर किसी ने पसंद किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था. फिर उन्हें फिल्म ‘वेदम’ के लिए दूसरा फिल्फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वह तेलुगू सिनेमा की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस के रूप में स्थापित हुईं. तमिल सिनेमा में भी उनका दबदबा था. सिंघम, सिंघम 2 जैसी फिल्मों की सफलताओं ने उन्हें तमिल सिनेमा का भी एक चर्चित चेहरा बना दिया था.
ये भी पढ़ेः KBC 12: 50 लाख के सवाल पर फंसीं रूबी सिंह, क्या आप दे पाएंगे इसका जवाब?
बनीं ‘बाहुबली’ की देवसेना
अनुष्का को फिल्म ‘रुद्रमादेवी’ के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का तीसरा फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद उनकी अगली फिल्म थी- एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’. इन फिल्मों से उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली. देवसेना के रोल में वह काफी मशहूर हुईं. फैंस एक्टर प्रभास के साथ उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. फैंस चाहते हैं कि वह प्रभास के साथ और भी कई फिल्मों में नजर आएं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें