नई दिल्लीः आज यानी 13 अक्टूबर को पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का जन्मदिन है. उनके फैंस की तरह उनके साथी कलाकार भी उन्हें अलग तरह से शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस साल पूजा 30 साल की हो गई हैं. उनके विशेष दिन के अवसर पर, उनकी अगली फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) के निर्माता ने फिल्म से उनके पहले लुक को जारी किया है. इससे उनके प्रशंसक काफी उत्साहित दिख रहे हैं. फिल्म आलोचक तरन आदर्श ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये भी पढ़ेंः मां बनने वाली हैं Amrita Rao, वायरल हो रही फोटो से हुआ खुलासा


फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) उनके हीरो हैं. प्रभास उनके विशेष दिन के मौके पर सोशल मीडिया पर आए और पूजा की तस्वीर वाले फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म में उनके किरदार का नाम 'प्रेरणा' का भी खुलासा किया. पोस्टर में हमें पूजा एक सफेद फूलों की प्रिंट वाली जैकेट के साथ हरे रंग की हाइ नेक ड्रेस पहने मुस्कुराते दिख रही हैं. इसमें उन्होंने अपने सिर को शॉल से ढंका हुआ है. इसके अलावा, पोस्टर में प्रभास की एक छोटी सी झलक भी दिख रही है. वह पूजा के सामने बैठे दिख रहे हैं.
प्रभास ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी प्रेरणा को शुभकामनाएं@hegdepooja, जन्मदिन की बधाई हो! @Director_radhaa @uvcreationsofficial @tseriesfilms #GopiKishishFilms #KrishnamRaju #BhushanKumar #VamsiReddy @uppalapatipramod @praseedhauppalapati #AAFilms @radheshyamfilm #RadheShyam.’


 



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें