Happy Birthday संजय खान: सुपरहिट एक्टर जिसने 30 दिन में साइन की थीं 100 फिल्में
topStories1hindi485192

Happy Birthday संजय खान: सुपरहिट एक्टर जिसने 30 दिन में साइन की थीं 100 फिल्में

एक चॉकलेटी हीरो से लेकर बादशाहों तक के रोल करने वाले संजय खान इन दिनों अपनी किताब को लेकर चर्चा में हैं...

Happy Birthday संजय खान: सुपरहिट एक्टर जिसने 30 दिन में साइन की थीं 100 फिल्में

नई दिल्ली: जब 1964 में 'दोस्ती' में एक नया-नया सा चॉकलेटी चेहरा भारतीय सिल्वर स्क्रीन पर चमका तो जैसे उस चेहरे ने सबको अपना दीवाना बना दिया. हर कोई इस छोटे से रोल में नजर आए सूटेड-बूटेड 'अशोक' को बार-बार देखना चाहता था. बस फिर क्या था इस चॉकलेटी चेहरे वाले लड़के संजय खान ने भी शायद कभी न सोचा था कि उसे इस तरह लोगों का प्यार मिलने वाला है. निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और लेखक संजय खान आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते हैं संजय खान के बारे में कुछ खास बातें...


लाइव टीवी

Trending news