हिमेश रेशमिया, जावेद अली और अल्का याग्निक ने वाजिद खान को इस तरह से दी श्रद्धांजलि
Advertisement

हिमेश रेशमिया, जावेद अली और अल्का याग्निक ने वाजिद खान को इस तरह से दी श्रद्धांजलि

'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के आगामी एपिसोड में दिवंगत संगीतकार वाजिद खान को उनके गीतों से श्रद्धांजलि दी जाएगी.

वाजिद खान (File Photo)

नई दिल्ली: संगीतकार-गायक हिमेश रेशमिया, जावेद अली और अल्का याग्निक ने स्वर्गीय संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) को याद करते हुए उनके साथ जुड़ी कुछ दिलचस्प यादों को साझा किया है. वहीं लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो, 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के आगामी एपिसोड में दिवंगत संगीतकार वाजिद को उनके गीतों से भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

  1. वाजिद खान को अल्का यागनिक ने किया था
  2. 42 साल की उम्र में वाजिद खान ने कहा था दुनिया को अलविदा
  3. हिमेश रेशमिया वाजिद के साथ देखना चाहते थे फिल्म

हमारी अंग्रेजी वेबसाइट ZEENEWS.COM के मुताबिक, अल्का यागनिक ने वाजिद को याद करते हुए कहा, 'वाजिद काफी मसखरे थे, जो हर किसी को अपनी बातों से हंसाते थे. उनकी बातें माहौल को खुशमुना बना देती थीं. उनका चेहरा हमेशा मुस्कुराता हुआ रहता था. हमने जितनी भी रिकॉर्डिंग साथ कीं वो सभी यादें आज भी मेरे जहन में ताजा हैं. मैं जब सिंपल गाना भी गाती थी तो वो मेरे आवाज की तारीफ करते थे. उनके जैसा व्यक्ति और हो ही नहीं सकता है. भगवान का शुक्र है कि मैंने उन्हें बीमार हालत में नहीं देखा, क्योंकि मैं उन्हें हमेशा उसी शरारती मुस्कान और किसी की टांग खींचई करते ही याद रखूंगी '

आपको बता दें वाजिद खान ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वाजिद के जानें से बॉलीवुड की मशूहर साजिद-वाजिद की जोड़ी टूट गई. 

हिमेश रेशमिया ने भी वाजिद के साथ की कुछ बेहतरीन यादों को साझा किया, 'वाजिद और मैं काफी समय से एक साथ एक फिल्म देखने की योजना बना रहे थे, लेकिन कभी भी इसे देखने का मौका नहीं मिल पाया. इसके बावजूद हमने एक साथ काफी समय बिताया. मैं वाजिद को बहुत याद करता हूं.'

वहीं जावेद इसे किस्मत मानते हैं कि उन्हें साजिद-वाजिद के लिए फिल्म 'दबंग 3' में 'नैना लड़े' गाना गाने का मौका मिला. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

 

 

Trending news