मालदीव में छुट्टियां बिताने गईं हिना खान को स्विमवेअर में देख यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने पर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. मालदीव में छुट्टियां बिताने गईं हिना को स्विमवेअर में देख यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. कोई उनसे पूछ रहा है कि क्या आप सच में मुसलमान हो ? तो कोई उनको बेशर्म कह रहा है.
छोटे पर्दे के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में कोमोलिका का रोल प्ले कर रहीं हिना खान की हॉट फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, 'शर्म सारी उठाकर रख दी तुमने.' एक और यूजर ने हिना को गरीबों की किम कार्दशियन कहा है. वहीं, एक शख्स ने हिना को लेकर लिखा है कि इस्लाम का नाम खराब कर रखा है...साथ-साथ में कश्मीर का भी. आपको बता दें कि हिना खान का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था.
बिग बॉस के 11वें सीजन से हिट हुईं हिना खान अपने व्बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव गई हुई हैं. उन्होंने अपने ट्रिप की तस्वीरें इंस्टग्राम अकांउट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हिना स्विमवेअर में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'हां, मैं एक वाटर बेबी हूं, क्योंकि पानी में सभी परेशानियां धुल जाती हैं.'
इससे पहले भी हिना खान ने योग दिवस के अवसर पर योगासन करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. जिसके बाद वह ट्रोल की शिकार हो गई थीं. कोई उन्हें नमाज पढ़ने की सलाह दे रहा था तो कोई उन्हें बेशर्म कह रहा था.
हिना खान सालों तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में एक संस्कारी बहू के किरदार में नजर आती रही हैं. लेकिन 'कसौटी जिंदगी के 2' में वह बिलकुल हटकर नजर आ रही हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद हिना खान बिग बॉस के 11वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस का यह सीजन काफी हिट रहा था और इस सीजन में हिना खान और शिल्पा शिंदे की टक्कर जमकर देखने को मिली थी. इस शो में उन्हें फर्स्ट रनरअप खिताब मिला था. हिना छोटे पर्दे की सबसे फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वह योग करते हुए अपना फोटो-वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
http://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood" target="_blank">बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें