पिछले कुछ समय से खबर है कि हिना अपने बॉलीवुड डेब्यू और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में बिजी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और वहां उन्होंने 'इंडिया डे परेड' में भाग लिया. यहां हिना ने अपने देश को रिप्रजेंट करते हुए तिरंगा भी लहराया. अब हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हिना सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने 'इंडिया डे परेड' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई. हिना ने ये फोटो साझा करते हुए लिखा कि उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व है.
बनारसी साड़ी में दिखीं हिना खान
इस खास अवसर के लिए उन्होंने बनारसी साड़ी का चयन किया. ब्लैक और ऑरेंज साड़ी पहने हिना बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनका लुक पूरा कर रहे हैं कानों के झुमके और ब्लैक बिंदी. इससे पहले भी हिना की न्यूयॉर्क की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. वैसे हिना के फैन्स को हमेशा उनके लेटेस्ट फोटो का बेसब्री से इंतजार रहता है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से खबर है कि हिना अपने बॉलीवुड डेब्यू और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में बिजी हैं. हिना ने शो छोड़ने के पीछे अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने की बात कही है. पहले भी हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म की शूट के लिए शो से ब्रेक लिया था और वापस लौट आई थीं. हिना डायरेक्टर हुसैन खान की फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. इसी के साथ हिना के पास एक इंटरनेशनल फिल्म का ऑफर भी है.