Urfi Javed Cry: उर्फी जावेद (Urfi Javed)  को सुर्खियों में रहना अच्छी तरह से आता है. वो अक्सर अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी फैशन को लेकर लोगों के निशाने पर रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed)  और इंडियन हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकी (Yuvraj Walmiki) एक-दूसरे से भिड़ पड़े. इतना ही नहीं दोनों की सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई जिसमें उर्फी (Urfi Javed) रो पड़ीं. दरअसल, युवराज ने उर्फी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जो एक्ट्रेस को बेहद बुरा लगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉकी प्लेयर का कमेंट लगा बुरा


दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो पर हॉकी प्लेयर युवर बाल्मीकी ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. आपको बता दें कि उस वीडियो में दुबई में उर्फी जावेद की गिरफ्तारी को लेकर बात हो रही थी. इसपर युवराज बाल्मीकी ने कमेंट करते हुए लिखा- 'दुबई..थैंक्यू. कृपा करके इसे आप अपने पास ही रख लीजिए'. युवराज का ये कमेंट उर्फी को जरा भी पसंद नहीं आया. इसके जवाब में उर्फी ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'मेरे कपड़ों से आपको इतनी परेशानी है फिर भी आप मुझे पर्सनल पेज पर मैसेज कर रहे हो. अभी भी मेरे पास उन मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं जो तुमने भेजे हैं'. 



 


युवराज ने उर्फी को लेकर की बात


 


हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में युवराज बाल्मीकी ने उर्फी के बारे में बात करते हुए कहा- 'उनका दिमाग खराब है. ये मैंने कभी नहीं कहा. हां मगर वो एक कलंक हैं. उसके पास मैसेज है तो शेयर कर सकती है. मैंने उस पोस्ट पर कमेंट किया ताकि पैपराजी उसे प्रमोट करना बंद कर दें. वैसे भी इंसान को इतनी समझ तो होनी ही चाहिए कि कौन से कपड़े कहां और कब पहने जाते हैं. अब सोचिए क्या दीपिका कभी बिकिनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्ट लेंगीं?' इसी इंटरव्यू में युवराज ने ये भी कहा कि उन्होंने न तो उर्फी के कपड़ों पर और न ही उनके किरदार पर कभी कमेंट किया है. उन्होंने बस पैपराजी द्वारा शेयर किए वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया था'. 


रो पड़ीं उर्फी जावेद


वहीं, युवराज से बहस करते हुए उर्फी जावेद रो भी पड़ीं. एक्ट्रेस ने कहा- 'युवराज पब्लिक फिगर हैं. उनकी वजह से बाकी लोग में उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी देने की हिम्मत आएगी'. खैर, आगे अब ये बहस कहां तक जाएगी ये तो वक्त ही बताएगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं