हॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसके लिए बहुत लकी है KISS, दो बार जिता चुका ऑस्कर, खूब वायरल हुए थे VIDEO
Advertisement
trendingNow12679607

हॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसके लिए बहुत लकी है KISS, दो बार जिता चुका ऑस्कर, खूब वायरल हुए थे VIDEO

Hollywood Superstar: आज हम आपको हॉलीवुड के इमरान हाशमी यानी एक ऐसे सुपरस्टार से मिलवाने जा रहे हैं, जो अपनी किस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनके लिए ये किस कितनी लकी साबित होती है इसका पता आपको ये आर्टिकल पढ़ने के बाद पता चलेगा. 

Hollywood Superstar Adrien Brody

Hollywood Superstar Adrien Brody: जब भी ऑन-स्क्रीन किसिंग की बात होती है, तो अक्सर बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी का नाम सबकी जुंबा पर आ जाता है. लेकिन हॉलीवुड में भी एक ऐसा एक्टर है जिसने रियल लाइफ में किस कर ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड सुपरस्टार एड्रियन ब्रॉडी की. जिन्होंने साल 2025 में फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. इस मौके पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ. 

वीडियो में वो मीडिया के सामने रेड कार्पेट पर हैल बेरी को किस करते दिखे. इस वीडियो को ऑस्कर के ऑफिशियल पेज पर भी शेयर किया गया, जिससे फैंस ने खूब पसंद किया. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं था. इससे पहले भी 2003 में ऐसा ही एक वाकया हुआ था, लेकिन उस समय इसकी काफी आलोचना हुई थी. तब भी एड्रियन ने अपनी फिल्म 'द पियानिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने के बाद हैल बेरी को स्टेज पर सबके सामने किस किया था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Academy (@theacademy)

एड्रियन ब्रॉडी का शुरुआती सफर

उस समय भी ये मोमेंट खूब चर्चा में रहा था और अब 22 साल बाद भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला.ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद काफी सारे फैंस के ये कहना था कि हैली को किस करना एड्रियन के लिए काफी लकी है. 14 अप्रैल, 1973 को न्यूयॉर्क के क्वींस में जन्में एड्रियन ब्रॉडी ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में 1989 में की थी. शुरुआती दौर में उन्होंने थिएटर और टीवी शोज में काम किया. 1993 में आई फिल्म 'किंग ऑफ द हिल' और 1998 की 'द थिन रेड लाइन' से उन्हें पहचान मिली. 

किसी हीरोइन से कम नहीं आमिर खान की भांजी, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर; इनके सामने फीकी पड़ जाए सारा-सुहाना-अनन्या

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adrien Brody (@adrienbrody)

ऑस्कर जीत और बड़ी फिल्में

इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और हॉलीवुड में पहचान बनाई. एड्रियन ब्रॉडी अब तक करीब 80 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें 2002 में फिल्म 'द पियानिस्ट' में व्लादिस्लाव श्पिलमैन का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला. इस जीत ने उन्हें सबसे कम उम्र में ये अवॉर्ड जीतने वाला एक्टर बना दिया. अब, 2025 में उन्हें 'द ब्रूटलिस्ट' में लास्ज़लो टोथ की भूमिका के लिए दूसरी बार ऑस्कर मिला, जिससे उनका करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adrien Brody (@adrienbrody)

उनकी बाकी फिल्में और टीवी शोज

एड्रियन ब्रॉडी ने 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल', 'मिडनाइट इन पेरिस' और 'किंग कांग' जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. उन्होंने 'पीकी ब्लाइंडर्स' और 'विनिंग टाइम: द राइज ऑफ द लेकर्स डायनेस्टी' जैसी फेमस वेब सीरीज में भी काम किया. उनकी शानदार एक्टिंग ने उन्हें न केवल हॉलीवुड में बल्कि दुनियाभर में एक सम्मानित अभिनेता बना दिया है. इसके अलावा उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं, जो उनको खूब पसंद करती हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news