पिता Saif Ali Khan की दूसरी शादी की बात सुनकर सारा ने किया था ये काम, मां Amrita Singh के पास पहुंचकर खूब...
Amrita-Saif Story: अमृता सिंह और सैफ अली खान तलाक के बाद अलग हुए और दोनों अपनी अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गए. सैफ ने करीना से दूसरी शादी की लेकिन वेडिंग से पहले बेटी को खुद इसकी जानकारी दी थी जिसे सुनकर सारा मां अमृता के पास भाग गई थीं.
Trending Photos

Amrita Singh and Saif Ali Khan Story: अमृता सिंह को तलाक देने के 8 साल बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) से दूसरी शादी. इस रिश्ते में वो काफी खुश हैं दो बेटों के पिता भी बन चुके हैं लेकिन जब करीना से उन्होंने शादी की उस वक्त भी वो 2 बच्चों के पिता थे. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान. 1991 में अमृता सिंह से उन्होंने पहली शादी की थी. दोनों की लव मैरिज थी लेकिन किसे पता था कि ये रिश्ता इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा.