Bollywood Retro: सलमान-अक्षय ने ठुकराया, इस किरदार ने SRK को बना दिया रातोंरात स्टार
Advertisement
trendingNow11957265

Bollywood Retro: सलमान-अक्षय ने ठुकराया, इस किरदार ने SRK को बना दिया रातोंरात स्टार

How Shah Rukh Khan became the 'Baazigar': शाहरुख खान ने अब्बास-मस्तान की 1993 की थ्रिलर 'बाज़ीगर' में अपने रहस्यमय और विलेन के अवतार से दर्शकों को चौंका दिया. शाहरुख ने यह रोल ऐसे दौर में किया, जब हीरो सिर्फ सकारात्मक किरदार निभाना पसंद करते थे, लेकिन बॉलीवुड के बादशाह ने यह जोखिम लिया.

इस फिल्म को सभी टॉप एक्टर्स ने ठुकरा दिया था
इस फिल्म को सभी टॉप एक्टर्स ने ठुकरा दिया था

How Shah Rukh Khan became the 'Baazigar': शाहरुख खान को 'रोमांस किंग' के रूप में जाना जाता है, लेकिन फिल्म 'बाज़ीगर' में उनकी खलनायक की भूमिका ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. यह फिल्म शाहरुख खान के करियर को उड़ान देने वाली फिल्म साबित हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले यह रोल आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और अजय देवगन को ऑफर हुआ था. फिर यह रोल शाहरुख की झोली में कैसे गया? 

हॉलीवुड मूवी 'ए किस बिफोर डाइंग' से प्रेरित 'बाज़ीगर'
अब्सास-मस्तान की सस्पेंस थ्रिलर 'खिलाड़ी' हिट रही थी. वह अपनी दूसरी फिल्म 'बाज़ीगर' के साथ तैयार थे. यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'ए किस बिफोर डाइंग' से प्रेरित थी. इस फिल्म का हीरो अपनी गर्लफ्रेंड से रोमांटिक बात करते हुए उसे छत से गिराकर मार देता है. इस सीन ने अब्बास-मस्तान को झकझोर दिया था. ऐसे में डायरेक्टर जोड़ी ने इस सीन को जोड़ते हुए अपनी फिल्म 'बाज़ीगर' की स्क्रिप्ट तैयार की.

टॉप स्टार्स से अब्बास-मस्तान ने किया कॉन्टेक्ट
इस फिल्म के लिए अब्बास-मस्तान ने उस वक्त के टॉप एक्टर्स आमिर खान और सलमान से कॉन्टेक्ट किया. लेकिन स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. डायरेक्टर जोड़ी इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार, अनिल कपूर और अजय देवगन के पास भी गई. इन सभी ने हीरो के किरदार को नेगेटिव होने के कारण मना कर दिया. 

ऐसे शाहरुख खान के पास पहुंची 'बाज़ीगर'
जब कोई भी एक्टर इस निगेटिव कैरेक्टर को तैयार नहीं हुआ तो अब्बास-मस्तान परेशान हो गया. तभी शाहरुख किसी और फिल्म की कहानी सुनने के लिए एक ऑफिस आए थे, जहां उनकी मुलाकात अब्बास-मस्तान से हुई. उन्हें दिल्ली के इस लड़के में संभावना दिखी. उन्हें लगा कि यह इकलौता एक्टर है, जो अपनी इमेज के साथ जुआ खेलने को तैयार है. विस्तार से कहानी सुनने के बाद शाहरुख खान को 'बाज़ीगर' के अजय शर्मा का निगेटिव रोल पसंद आया. वह इसे निभाने को तैयार हो गए. और इस तरह लुढ़कते-लुढ़कते यह फिल्म शाहरुख खान के पास पहुंची. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता था.

शाहरुख खान तब नहीं था बड़ा नाम
अब्बास-मस्तान के पास भी आखिरी ऑप्शन शाहरुख खान का बचा था. उस वक्त शाहरुख खान का इंडस्ट्री में बहुत नाम नहीं था. प्रोड्यूर रतन जैन और वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स भी शाहरुख की कास्टिंग को लेकर आश्वस्त नहीं थे. ऐसे में निर्माता चाहते थे फिल्म की कमाई के लिए किसी बड़ी हिरोइन जैसे श्रीदेवी या जूही चावला को कास्ट किया जाए. लेकिन डायरेक्टर के मन में कुछ और था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SRKajol (@kajol._.shahrukh)

फ्रेश जोड़ी को कास्ट करना चाहते थे अब्बास-मस्तान
अब्बास-मस्तान को यकीन था कि केवल फ्रेश जोड़ी ही इस फिल्म के लिए सही रहेगी. उन्होंने काजोल से संपर्क किया, जो उस समय एक फिल्म पुरानी थीं. उनकी फिल्म बेखुदी ने ज्यादा हलचल नहीं मचाई थी, लेकिन काजोल को उनके अभिनय के लिए नोटिस किया गया था. शिल्पा शेट्टी दूसरी हिरोइन थीं, जो शाहरुख के साथ थीं और यह उनकी भी पहली फिल्म थी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;