बचपन में भी धमाकेदार डांस करते थे ऋतिक रोशन, VIRAL VIDEO में देखिए मूव्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का एक बचपन का वीडियो सामने आया है जो बता रहा है कि वह अब से नहीं बचपन से ही डांसिंग स्टार हैं...
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के एक-एक डांस मूव्स दशकों तक के लिए देश भर में ट्रेंड बन जाते हैं. इन दिनों उनका 'घूंघरू' सॉन्ग वाला फुट स्टैप लोगों के बीच पॉपुलर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक डांस के मामले में बचपन से ही मास्टर हैं. उनका एक बचपन का वीडियो सामने आया है जो बता रहा है कि वह अब से नहीं बचपन से ही डांसिंग स्टार हैं.
ऋतिक रोशन के फैन पेज ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. जिसे ऋतिक रोशन ने भी रीट्वीट करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. यह डांस वीडियो ऋतिक के बचपन का है. जिसमें वह शानदार डांस कर रहे हैं. उनके एक-एक मूव्स बेहद शानदार हैं. देखिए यह वीडियो...
He had the moves right from the start- watch a young Duggu burn up the dance floor! Thank you Pinkie Roshan. #Hrithik #Hrithikroshan pic.twitter.com/5vEuSzDMJx
— HrithikRules.com (@HrithikRules) November 17, 2019
इस वीडियो की बात करें तो अभी तक ये साफ नहीं है कि यह कहां का वीडियो है, लेकिन इसमें वह किसी पार्टी में बच्चों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावालिस' का गाना 'अपनी तो जैसे तैसे' सुनाई दे रहा है. ये फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. हालांकि यह वीडियो काफी धुंधला है लेकिन तब भी इसे लोग बार बार देख रहे हैं.
बता दें कि बीते लंबे समय से स्क्रीन से दूर रहने के बाद इस साल ऋतिक रोशन ने दो सुपरहिट फिल्मों से अपनी दमदार उपस्थिती दर्ज कराई है. जहां 'सुपर 30' में वह मेथ्स टीजर आनंद कुमार की भूमिका में थे, वहीं 'वॉर' में उन्होंने जांबाज आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई.
More Stories