नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारों के लाखों फैन हैं और कई फैन अपने पसंदीदा सितारों को अपनी जिंदगी का हमसफर बनाने की उम्मीद भी रखते हैं. ऐसे ही एक फैन ने तापसी पन्नू को शादी का प्रपोजल भेजा है. यह प्रपोजल तापसी को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर ही शेयर कर दिया है. तापसी ने इस मजेदार वेडिंग प्रपोजल को शेयर करते हुए सीधे लिख दिया, 'बस, अब लाइफ में और क्या चाहिए!' ने इसके साथ हैशटैग लिखा #BestProposalever और #VegetarianLove.
एक फैन ने तापसी को शादी का प्रपोजल मेल भेजते हुए लिखा, 'हेलो, तापसी पन्नू. मैं आपसे प्यार करता हूं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी. मैं कुवांरा हूं, शराब नहीं पीता, वेजिटेरियन लड़का हूं, जो लाई डिटेक्टर टेस्ट, नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टैस्ट के लिए हमेशा तैयार हूं.' इस मजेदार शादी के प्रपोजल को तापसी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
Bas ab life mein aur kya chahiye ! #BestProposalever #VegetarianLove pic.twitter.com/bv0gqywOmC
— taapsee pannu (@taapsee) March 21, 2018
बता दें कि तापसी पन्नू हाल ही में फिल्म 'दिल जंगली' में नजर आईं. इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक्टर साकिब सलीम के साथ दिखी. इसके साथ ही तापसी जल्द ही फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन नजर आएंगे.