अपनी मां के इस सपने को पूरा करने में जुटे हैं अर्जुन कपूर! कही इमोशनल बात
Advertisement
trendingNow1564131

अपनी मां के इस सपने को पूरा करने में जुटे हैं अर्जुन कपूर! कही इमोशनल बात

अर्जुन जल्द ही आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पानीपत' में नजर आएंगे, जो एक पीरियड ड्रामा है. 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय दत्त और कृति सैनन भी हैं...

अर्जुन कपूर कर रहे हैं पानीपत के रिलीज का इंजतार, फोटो साभार: Twitter@ArjunKapoor

नई दिल्ली: अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने की कोशिश कर रहे हैं जैसा कि उनकी मां मोना शौरी कपूर उन्हें देखना चाहती थी. अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अर्जुन को उनके द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू को ट्वीट किया और उनकी सराहना की.

दिव्या ने लिखा, "आप हमेशा एक परिपक्व इंसान के रूप में आगे आए हैं, लेकिन इस संवेदनशीलता और समझ की बात ही कुछ और है. यह काफी दुर्लभ है. हमेशा ऐसे ही मैजिक पर्सन बने रहें."

इस पर अर्जुन ने जवाब दिया कि यह एक बहुत पुराना इंटरव्यू है जिसे दोबारा दिखाया जा रहा है.

अर्जुन ने लिखा, "आपके इन शब्दों के लिए आपका धन्यवाद. मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने की कोशिश कर रहा हूं जैसा मेरी मां मुझे बनते देखना चाहेंगी..जिन गुणों की आपने बात कही है वह मुझसे उनमें ज्यादा है."

fallback

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन जल्द ही आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पानीपत' में नजर आएंगे, जो एक पीरियड ड्रामा है. 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय दत्त और कृति सैनन भी हैं.  (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news