माधुरी की हाल ही में ‘कलंक’ फिल्म आई थी. उन्होंने हालांकि प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर, अपने जीवन पर एक श्रृंखला तैयार करने की योजना बनाई है. माना जाता है कि यह एक हास्य श्रृंखला होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह अपने जीवन और बॉलीवुड में अपने अनुभवों पर बायोपिक बनाए जाने को लेकर बातचीत कर रही हैं. माधुरी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा ‘‘यह बहुत बड़ी अफवाह है. मैं नहीं जानती कि इसका स्रोत क्या है. मैं नहीं चाहती कि मुझ पर कोई बायोपिक बनाई जाए. मैं अपने जीवन में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं. अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.’’
फिल्म ‘कलंक’ में आई थी नजर
माधुरी की हाल ही में ‘कलंक’ फिल्म आई थी. उन्होंने हालांकि प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर, अपने जीवन पर एक श्रृंखला तैयार करने की योजना बनाई है. माना जाता है कि यह एक हास्य श्रृंखला होगी. इस श्रृंखला के बारे में पूछने पर 52 वर्षीय माधुरी ने कहा ‘‘टीवी समय लेता हैं. पता नहीं, यह काम कब हो पाएगा.’’ माधुरी 15 जून से टीवी पर शुरू होने जा रहे डान्स रियलिटी शो ‘‘डान्स दीवाने’’ में नजर आएंगी.
80 और 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में था नाम
बता दें, बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं. माधुरी ने 1986 में फिल्म 'अबोध' और 'स्वाति' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हाल में आई फिल्म 'कलंक' में माधुरी दीक्षित कई सालों के बाद एक्टर संजय दत्त के साथ नजर आईं. 'कथक' में ट्रेन्ड माधुरी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक्टिंग को अपना करियर बनाएंगी. (इनपुट भाषा से भी)